
कैंसर पर जीते मेजर जनरल राजीव गुप्ता ने कमलेशजी महाराज को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…
बिहार रेजीमेंट से सेवानिवृत्त मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता की प्रेरक कहानी
जयपुर में सांगानेर स्थित परम श्रद्धेय कमलेजश जी महाराज से लिया आशीर्वाद
तीन साल पहले हुआ था कैंसर डिटेक्ट, आज नए जीवन की शुरुआत का संदेश
श्रद्धा, विश्वास और आस्था से असाध्य रोग भी होते हैं परास्त
जयपुर,dusrikhabar.com। कैंसर जैसी गंभीर और असाध्य बीमारी को शत-प्रतिशत मात देकर जीवन की नई शुरुआत करने वाले बिहार रेजीमेंट से सेवानिवृत्त मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता ने रविवार को श्रद्धेय श्री श्री कमलेशजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संघर्ष, आत्मविश्वास और सच्ची आस्था से जुड़े अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे कमलेशजी महाराज के आशीर्वाद से उन्होंने कैंसर पर विजय प्राप्त की।

श्रद्धा से मिला आत्मबल, आस्था ने दिया नया जीवन
मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता, जो वर्तमान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व कैंसर डिटेक्ट होने के बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया था। राजीव कुमार गुप्ता ने कमलेशजी महाराज उनके चमत्कारिक दैविक स्थान के बारे में चौंकाने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति मन, विश्वास और सच्ची श्रद्धा के साथ किसी दैविक स्थान से जुड़ता है, तो वही आस्था उसे किसी न किसी माध्यम से ईश्वर से सीधे जोड़ और यही अनुभूति उन्हें कमलेशजी महाराज के श्रीचरणों में आने के बाद हुई। उन्होंने कमलेशजी महाराज के चमत्कारिक और दैविक स्थान का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और संघर्ष करने की नई शक्ति मिली।

सच्ची श्रद्धा होगी तो ईश्वर स्वयं मार्ग दिखाते हैं: कमलेशजी महाराज
इस अवसर पर श्री श्री कमलेशजी महाराज ने कहा कि जिस क्षेत्र में व्यक्ति की श्रद्धा और विश्वास प्रबल हो जाते हैं, वहां भगवान स्वयं सहायता करने लगते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाखंड और अनुचित आस्था के लिए ईश्वर के चरणों में कोई स्थान नहीं है। कमलेशजी महाराज ने कहा “जो भी भगवान के दरबार में आता है, उसकी मनोकामना उसकी श्रद्धा और आस्था से ही पूरी होती है। हम तो केवल निमित्त मात्र हैं, असली शक्ति भगवान में विश्वास और व्यक्ति के कर्म में होती है।” महाराज श्री ने आगे कहा कि प्रबल विश्वास ही व्यक्ति को बीमारियों, परेशानियों और जीवन की बड़ी मुसीबतों से बाहर निकालने में सहायक बनता है।
आस्था, विश्वास और कर्म से ही मिलती है जीवन की सच्ची जीत
मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता की यह कहानी न केवल कैंसर से जंग जीतने की प्रेरणा देती है, बल्कि यह भी सिखाती है कि जब आस्था, विश्वास और आत्मबल एक साथ हों, तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। कमलेशजी महाराज के मार्गदर्शन और ईश्वर में अटूट विश्वास ने एक सैनिक को फिर से जीवन की नई राह दिखा दी।
————
#CancerVictory, #RajeevKumarGupta, #KamleshJiMaharaj, #ShraddhaAurVishwas, #InspiringStory, #SpiritualPower, #PositiveNews, Victory over cancer, Major General Rajiv Kumar Gupta, Kamleshji Maharaj, true devotion, faith and belief
