उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दीपावली पर दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं, मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री से भी की मुलाकात

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दीपावली पर दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं, मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री से भी की मुलाकात

दिया कुमारी ने कहा — दीपोत्सव अंधकार पर प्रकाश और सकारात्मकता की जीत का प्रतीक है

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश में सौहार्द और विकास का संकल्प दोहराया

‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश देते हुए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की अपील

 

जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर में दीपावली के शुभ अवसर पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट कर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हुए राज्य के विकास और सौहार्द के संकल्प को दोहराया।

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 21 अक्टूबर, मंगलवार, 2025…

दीपावली पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेंटराजधानी जयपुर में दीपावली के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने दीपोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि “दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है, जो हमें सकारात्मक सोच और मिलजुलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी उपमुख्यमंत्री को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य शांति, सौहार्द और विकास के माध्यम से जनता की सेवा करना है।

read also:दीपावली पर यात्रियों की जेब पर डाका: निजी बसों ने वसूला दोगुना किराया, लंबी दूरी के यात्रियों को नहीं मिली बस

सिविल लाइंस आवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आत्मीय मुलाक़ात

दीपावली के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर ‘रामा-श्यामा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पहुंचकर उनसे भेंट की। उन्होंने आगंतुकों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया और दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं। दूर-दराज़ से आए लोगों ने भी उपमुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर अपने विचार साझा किए।

read also:गोविंददेव जी मंदिर में दीपावली पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, ठाकुर जी ने धारण की सुनहरी पोशाक 

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मिलकर दी दीपावली की बधााई

दीपावली के पावन पर्व पर जयपुर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने साथी उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस अवसर पर उन्होंने श्री बैरवा को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है और यह पर्व हमें एकता, सहयोग और सद्भाव का संदेश देता है।”

वहीं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भी दिया कुमारी के इस स्नेहपूर्ण संदेश के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि दीपावली का यह पर्व भाईचारे और सामाजिक समरसता को और प्रगाढ़ करता है। उन्होंने प्रदेश की जनता के कल्याण और विकास की दिशा में मिलजुलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया।

read also: करोड़ों के बंगले में गृहप्रवेश करेंगी आलिया, पुराना घर छोड़ने पर हुईं इमोशनल

‘वोकल फॉर लोकल’ का दिया संदेश

इस अवसर पर दिया कुमारी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि हमें दीपावली जैसे त्योहारों पर अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा — “जब हम स्थानीय उत्पादों को अपनाते हैं, तो न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी गति मिलती है।”

read also:सरकार से हर महीने मिलेंगे 65 हजार रुपए: सीएमओ सहित 11 विभागों में तैनात होंगे युवा फेलो, रिपोर्ट भी देनी होगी

राजनीतिक हलकों में इस मुलाक़ात को सौहार्द और सहयोग की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। दीपावली जैसे पर्व पर प्रदेश के शीर्ष नेताओं की एकजुटता जनता के बीच सकारात्मक संदेश देने का कार्य कर रही है।

————-

Diya Kumari Diwali, Chief Minister Bhajan Lal Sharma, Rajasthan Politics, Diwali Greetings, Vocal for Local, Jaipur Diwali, Rajasthan News, Diwali 2025, Civil Lines Jaipur, Indian Culture, #DiyaKumari, #BhajanLalSharma, #RajasthanNews, #JaipurDiwali, #DiwaliCelebration, #VocalForLocal, #IndianFestivals, #PoliticalNews, #RajasthanCM, #DeputyCM, #DiwaliCelebration, #RajasthanPolitics, #FestivalNews.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com