
इनविट्स: भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास का नया वित्तीय इंजन, पारदर्शी और भरोसेमंद रिटर्न का दावा…
भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास दुनिया की सबसे बड़ी निवेश संभावनाओं में से एक है इनविट्स
सबके लिए सुलभ निवेश का अवसर, पारदर्शी और भरोसेमंद रिटर्न
विकसित भारत 2047 के लक्ष्य में इनविट्स निभाएगा अहम भूमिका
सेबी के साथ पंजीकृत 27 इनविट्स जो करीब 7 लाख करोड़ की परिसंपत्तियों का कर रहे प्रबंधन
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,dusrikhabar.com। भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास आज दुनिया की सबसे बड़ी निवेश संभावनाओं में से एक माना जा रहा है। सोमवार को जयपुर स्थित होटल हयात पैलेस में एक प्रेसवार्ता कर इंडीग्रिड की चीफ फ़ाइनेंशियल ऑफिसर,मेघना पंडित बताया कि इनविट्स क्या है और कैसे ये आम निवेशकों को न केवल स्थिर रिटर्न देते हैं बल्कि निवेशकों को देश की सड़कों, बिजली लाइनों और नवीकरणीय ऊर्जा जैसी परिसंपत्तियों का वास्तविक आंशिक मालिक भी बनाते हैं। उन्होंने बताया कि इस विकास यात्रा को आम निवेशकों तक पहुंचाने का सबसे मजबूत साधन बनकर इनविट्स (InvITs) उभर रहे हैं।

शुभम गर्ग, हैड इन्वेस्टर रिलेशन एंड कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन, इंडीग्रिड इनविट्स
read also:ग्लोबल इंडिया कुत्योर वीक में एनआईएफ ग्लोबल जयपुर के छात्रों की चमक
अपने प्रजेंटेंशन में उन्होंने बताया कि आज सेबी के साथ पंजीकृत 27 इनविट्स लगभग ₹7 लाख करोड़ की परिसंपत्तियों का प्रबंधन कर रहे हैं। इनमें पावर, सड़कें, नवीकरणीय ऊर्जा, टेलीकॉम टावर और पाइपलाइनों जैसे सेक्टर शामिल हैं। अनुमान है कि 2030 तक इनका कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों का आकार तीन गुना बढ़कर लगभग ₹21 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा, जिससे इनविट्स देश के सबसे तेज़ी से बढ़ते निवेश विकल्पों में शामिल हो जाएंगे।
“इनविट्स भारत में मौजूद खरबों डॉलर के इंफ्रास्ट्रक्चर अवसर को हर निवेशक की पहुंच में लाते हैं – चाहे वह वैश्विक संस्थागत निवेशक हों या स्टॉक एक्सचेंज पर सिर्फ एक यूनिट खरीदने वाला खुदरा निवेशक।”

मेघना पंडित, चीफ फ़ाइनेंशियल ऑफिसर, जयपुर में इंडीग्रिड इनविट्स के बारे में जानकारी देते हुए
read also:नवरात्रि 2025: जानें मां दुर्गा की पूजा का महत्व, नौ रूपों की आराधना और शुभ मुहूर्त
इनविट्स, एक नियंत्रित, पारदर्शी और लिक्विड रास्ता
• स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई और बीएसई) पर सूचीबद्ध यूनिट्स के जरिए निवेशक सिर्फ एक यूनिट से भी शुरुआत कर सकते हैं – जिससे इक्विटी जैसी लिक्विडिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी स्थिर आय, दोनों का फायदा मिलता है।
• इनविट्स को कम-से-कम 80% आय उत्पन्न करने वाली परिसंपत्तियां रखनी होती हैं और अपनी नेट डिस्ट्रीब्यूटेबल कैश फ्लो (NDCF) का कम-से-कम 90% निवेशकों को वितरित करना अनिवार्य है, आमतौर पर अर्धवार्षिक या तिमाही आधार पर।
• 70% तक का लीवरेज कैप और AAA क्रेडिट रेटिंग की आवश्यकता संतुलित बैलेंस शीट और भरोसेमंद नकदी प्रवाह सुनिश्चित करती है।
“निवेशकों के लिए, इनविट्स एक दुर्लभ संयोजन प्रस्तुत करते हैं – फिक्स्ड इनकम जैसी स्थिरता और इक्विटी जैसी लिक्विडिटी।”
read also:हेल्थ लें या टर्म इंश्योरेंस, अब हुए GST फ्री… ₹30000 के प्रीमियम पर बचेंगे 5400 रुपये
भारत के कोर इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश का नया तरीका
पहले निवेशक केवल डेवलपर्स के शेयर खरीदकर या ऋण साधनों के माध्यम से ही इंफ्रास्ट्रक्चर में भाग ले सकते थे। इनविट्स ने यह नियम बदल दिया है – अब निवेशक सीधे आय उत्पन्न करने वाली परिसंपत्तियों के आंशिक मालिक बन सकते हैं, नियमित रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं और इसे इक्विटी शेयर की तरह आसानी से ट्रेड कर सकते हैं।
“इनविट्स इंफ्रास्ट्रक्चर स्वामित्व को सबके लिए आसान और सुलभ बनाते हैं – जिससे हर निवेशक वास्तव में देश की बिजली लाइनों, सड़कों और नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियों का एक हिस्सा अपना बना सकता है।”
राष्ट्रीय परियोजनाओं को गति देने वाला मॉडल
इनविट्स केवल निवेश का साधन नहीं हैं, बल्कि सरकार की नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (NIP) और नेशनल मोनेटाइजेशन प्लान (NMP) की रीढ़ भी हैं। ये पहले से चल रही परियोजनाओं में फंसी पूंजी को नए हाईवे, ट्रांसमिशन लाइनों और नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स में लगाते हैं। इससे देश की विकास यात्रा तेज़ होती है और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को मजबूती मिलती है।
इंडीग्रिड: इनविट मॉडल की मिसाल
भारत का पहला और सबसे बड़ा सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध IndiGrid InvIT इस मॉडल का उत्कृष्ट उदाहरण है।
-
लगभग ₹32,400 करोड़ की परिसंपत्तियों का प्रबंधन
-
43 पावर प्रोजेक्ट्स, 53 ट्रांसमिशन लाइनें और 16 सबस्टेशन
-
1.1 GW सोलर क्षमता और 900 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज
-
अब तक निवेशकों को ₹6,541 करोड़ से अधिक का वितरण
CFO मेघना पंडित के अनुसार, “इनविट्स न केवल निवेशकों को स्थिर और आकर्षक रिटर्न देते हैं, बल्कि भारत की स्वच्छ ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर क्रांति को गति भी प्रदान करते हैं।”
भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर आने वाले वर्षों में ट्रिलियन-डॉलर अवसर बनने जा रहा है और इनविट्स हर निवेशक के लिए इस विकास का हिस्सा बनने का नया रास्ता खोलते हैं।

मेघना पंडित, चीफ फ़ाइनेंशियल ऑफिसर, इंडीग्रिड जयपुर में प्रेसवार्ता के दौरान
इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ स्टोरी में सीधे भागीदारी और स्थिर रिटर्न: मेघना पंडित
मेघना पंडित, चीफ फ़ाइनेंशियल ऑफिसर, इंडीग्रिड, ने कहा “इनविट्स एक ऐसा अनोखा निवेश प्लेटफॉर्म है, जो डेवलपर्स को पहले से तैयार और चल रही इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में फंसी पूंजी को अनलॉक कर नए प्रोजेक्ट्स में लगाने का अवसर देते हैं। साथ ही यह निवेशकों को भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ स्टोरी में सीधे भागीदारी और स्थिर रिटर्न प्रदान करते हैं। कम-से-कम 80% आय उत्पन्न करने वाली परिसंपत्तियां रखना और 90% से अधिक नकदी प्रवाह वितरित करना – यह सब मजबूत गवर्नेंस और भरोसेमंद रिटर्न सुनिश्चित करता है।”
read also: कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को दी शादी की बधाई, बोलीं- ‘मेरी उनसे दुश्मनी नहीं’
“इंडीग्रिड में हमने इस मॉडल को लगातार लागू किया है – पावर ट्रांसमिशन, सौर और बैटरी-एनर्जी-स्टोरेज परिसंपत्तियों का विविध पोर्टफोलियो बनाकर, AAA रेटिंग बनाए रखकर और संतुलित लीवरेज अपनाकर। 2017 की लिस्टिंग से अब तक हमने अपने निवेशकों को ₹6,500 करोड़ से अधिक वितरित किए हैं, जो हमारे बिज़नेस मॉडल की मजबूती और भारत की स्वच्छ ऊर्जा व ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर की अपार संभावनाओं को दर्शाता है।”
————-
#InvITs, #InfrastructureIndia, #Investment, #IndiGrid, #SEBI, #NIP, #NMP, #IndiaGइनविट्स, भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, InvITs निवेश, इंडीग्रिड, पावर सेक्टर इनविट, NIP, NMP, निवेश अवसर, rowth,