राजस्थान के दो गांवों को मिले रजत-कांस्य पदक

राजस्थान के दो गांवों को मिले रजत-कांस्य पदक

राजस्थान के दो गांवों को मिले रजत और कांस्य पदक

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर राजस्थान को पुरस्कार

जयपुर। राजस्थान के दो गांवों मीनल और नौरंगाबाद को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा पर्यटन के माध्यम से ग्रामीणों की सांस्कृतिक विरासत और सतत विकास को बढ़ावा देने और संरक्षण के लिए ग्रामीण पर्यटन ग्राम पुरस्कार में रजत और कांस्य पुरस्कार प्रदान किए।

Read also:
शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स पहले फेरे पर पहुंची जयपुर

वर्मा और जैन ने लिए पुरस्कार

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बुधवार को आयोजित समारोह में देश के 35 ग्रामीण पर्यटन गांव में से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मीनल गांव को रजत और अलवर जिले के नौरंगाबाद गांव को कांस्य पदक(ग्रामीण पर्यटन पुरस्कार) केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव राकेश कुमार वर्मा से राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक पवन कुमार जैन ने प्राप्त किए।

Read also:राजस्थान की संस्कृति-परंपरा से सैलानी होंगे रूबरू, विश्व पर्यटन दिवस आज

इस अवसर पर पर्यटक स्वागत केन्द्र, दिल्ली की उप निदेशक डॉ दीपाली शर्मा और सहायक निदेशक छतरपाल यादव भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com