
भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा अजमेर और नागौर में
भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा को पूरे राजस्थान में जनता का शानदार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा
जयपुर। (Parivartan Yatra) भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा अजमेर और नागौर जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को पूरे प्रदेश के बूथ कार्यकर्ताओं के ऐतिहासिक सम्मेलन को मार्गदर्शन देंगे।
परिवर्तन संकल्प यात्रा अजमेर से पुष्कर के नागेश्वर महादेव मंदिर पुष्कर घाटी, हरबल गार्डन, रामधाम चौराहा, महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान पर जेसीबी से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तथा युवा मोर्चा ने मोटरसाइकिल पर केसरिया साफ़ा पहनकर रैली निकाली। (Parivartan Yatra) रथ के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कार्यकर्ताओं व आमजन का अभिनंदन किया।
(Parivartan Yatra) परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ के मौके पर अजमेर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि, भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा को पूरे राजस्थान में जनता का शानदार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है, यह यात्रा प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों तक जाएगी, लगभग 10 हजार किलोमीटर चलकर यात्रा पूरी होगी।
कांग्रेस की गुटबाजी पर सतीश पूनियां ने कहा कि सचिन पायलट मेरे अच्छे मित्र हैं, अगर कांग्रेस आलाकमान में नई लीडरशिप को आगे बढ़ाने की क्षमता होती तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री होते
Read Also :पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित…!
राजस्थान में भाजपा की प्रचंड जीत का मार्ग
विश्व के लोकप्रिय नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को पूरे प्रदेश के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के ऐतिहासिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह मार्गदर्शन राजस्थान में भाजपा की प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा।
अजमेर जिले में पेयजल संकट,बिजली कटौती, बिजली के बढ़े हुए बिल, अवैध घुसपैठ, बिगड़ी कानून व्यवस्था इत्यादि मुद्दे हैं जिन पर कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल है।
राजस्थान के लाखों किसानों को लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए मोदी सरकार देश के 11 करोड़ किसानों को 2 लाख करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित कर किसानों और खेती को समृद्ध करने के लिए कार्य कर रही है, जिसका राजस्थान के भी लाखों किसानों को लाभ मिल रहा है।
राजस्थान में किसान कर रहा कर्ज माफी का इंतजार
(Parivartan Yatra) भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने किसान कर्जमाफी का वादा किया था और इनके नेता राहुल गांधी ने भी जनसभाओं में वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर प्रदेश के सभी किसानों का कर्ज माफ करेंगे और यह भी कहा कि चाहे चंद्रमा छिप जाए, सूरज उगे या ना उगे, कर्ज माफी करेंगे।
लेकिन पूरे 5 साल किसान कर्ज माफी का इंतजार करते रहे और 19422 किसानों की जमीनें नीलाम हो गई, सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या कर ली, जिसकी वजह कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं करने से किसान प्रताड़ित हैं। कांग्रेस सरकार के शासन में युवाओं के साथ भी अन्याय हुआ, 28% बेरोजगारी राजस्थान में है जो देश में सर्वाधिक है, पेपर लीक से आरपीएससी की साख पर बट्टा लगाया गया, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रहे डीपी जारौली कहा था कि, पेपर लीक राजनीतिक संरक्षण में हो रहे हैं।
पेट्रोल डीजल पर सर्वाधिक वैट राजस्थान में है, हरियाणा, गुजरात, उत्तरप्रदेश इत्यादि राज्यों में राजस्थान से सस्ता डीजल पेट्रोल है, कांग्रेस सरकार वैट कम कर दे तो राजस्थान के आमजन को महंगाई से राहत मिल सकेगी।
Read Also :विद्याधरनगर विधानसभा सीट… क्या कहते हैं सियायी आंकड़े
राजस्थान में पार्टी को मजबूती
जनकल्याणकारी नीतियों और दूरदर्शी निर्णयों से देश को आत्मनिर्भर बना रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के कार्यकाल से ही गुजरात अच्छी गवर्नेंस के मामले में मॉडल स्टेट है, भाजपा यहां लगातार जीत रही है क्योंकि 20 साल से यहां भाजपा की सरकार है।
जिस तरह गुजरात में पार्टी बूथ, पन्ना प्रमुख और पेज समिति तक मजबूत है, उसी तरह हमने राजस्थान में पार्टी को मजबूती देते हुए सदैव के लिए अजेय और अभेद्य बनाने का काम किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार के रूप में दिखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जी-20 सम्मेलन ने भारत को नई पहचान दी है, एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य की थीम रही, वसुधैव कुटुंबकम का भारत का पुरातन संदेश दुनिया ने स्वीकार किया।
सचिन पायलट मेरे अच्छे मित्र
कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सतीश पूनियां ने कहा कि सचिन पायलट मेरे अच्छे मित्र हैं, अगर कांग्रेस आलाकमान में नई लीडरशिप को आगे बढ़ाने की क्षमता होती तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री होते।
कांग्रेस की गुटबाजी की हकीकत है कि 2018 में कांग्रेस सरकार गठन के समय दो दो मुख्यमंत्री के नारे लगे, फिर मंत्रिमंडल गठन को लेकर और और कमरों के आवंटन को लेकर खुलकर अंतरकलह सामने आई जो लगातार पूरे 5 साल रही, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे और कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार का खुला तांडव चला।
Read Also :क्यों किया काँग्रेस ने 14 मीडिया एंकर्स का बॉयकाट?
प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत , विधायक वासुदेव देवनानी , विधायक अनिता भदेल , ज़िला अध्यक्ष रमेश सोनी , प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अरविंद यादव , यात्रा मीडिया संयोजक अशोक सिंह , मीडिया प्रभारी अनीश मोयल , सह मीडिया प्रभारी रचित कच्छावा, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन आदि उपस्थित रहे।