पूर्व सीएम गहलोत अचानक क्यों पहुंचे राजभवन…?, प्रोटेम स्पीकर की शपथ

पूर्व सीएम गहलोत अचानक क्यों पहुंचे राजभवन…?, प्रोटेम स्पीकर की शपथ

पूर्व सीएम अशोक गहलोत पहुंचे राजभवन

गहलोत के राजभवन पहुंचने पर लगाए जा रहे अलग अलग कयास

लेकिन पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की शिष्टाचार मुलाकात

 

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन पहुंच कर मुलाकात की। हालांकि सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच ये मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है। लेकिन फिर राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के भी निकाले जा रहे कई मायने। 

यह भी पढ़ें:बेस्ट डोमेस्टिक डेस्टिनेशन स्टेट अवॉर्ड राजस्थान को

गौरतलब है कि सोमवार शाम को ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ को शपथ दिलाई थी। इस दौरान नव निर्वाचित मु़ख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,  भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद रहे।

अब जल्द ही विधायक भी लेंगे विधानसभा सदस्य होने की शपथ। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले एक दो दिनों में करीब 10  से 12 विधायकों के नाम फाइनल हो चुके हैं, इन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। 

यह भी पढ़ें:कांस्टेबल भर्ती-2023 की फिटनेस जांच 27 दिसंबर को

सूत्रों की मानें तो इन मंत्रियों को पोर्ट फोलियो दिल्ली से हो चुका है तय। जल्द ही इनके नामों का ऐलान सार्वजनिक रूप से किया जाएगा। 

इन मंत्रियों में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, प्रकाशचंद सिंघवी, कालीचरण सराफ, गोपाल शर्मा, दीप्ती माहेश्वरी के नाम शामिल हैं। 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com