दिल्ली और पंजाब के बाद आप की क्रांति राजस्थान में!

दिल्ली और पंजाब के बाद आप की क्रांति राजस्थान में!

आप की क्रांति राजस्थान में

आप का गारंटी कार्ड श्रीगंगानगर में

जयपुर। आप की क्रांति राजस्थान में लेकर अरविंद केजरीवाल की गारंटी को लेकर आम आदमी पार्टी का डोर टू डोर कार्यक्रम लगातार जारी है। जिसको लेकर शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

केजरीवाल की साफ व ईमानदार नियत

जिसमें प्रदेश के सह प्रभारी और पंजाब विधायक अमनदीप सिंह मुसाफिर, प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल और प्रदेश महासचिव विश्वेंद्र सिंह ने शिरकत की। इस दौरान आप नेताओं ने जिले की रायसिंह नगर विधानसभा में डोर टू डोर जाकर गारंटी कार्ड वितरित किए और लोगों को केजरीवाल की साफ व ईमानदार नियत से किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया।

Read Also:गहलोत राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति को नहीं बुलाना चाहते…!

प्रदेश के सह प्रभारी और पंजाब से विधायक अमनदीप सिंह मुसाफिर ने कहा कि दिल्ली में सत्ता की कुर्सी पर बैठने के बाद से चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र क्रांतकारी बदलाव लाते हुए सरकारी अस्पतालों और स्कूलों का जो कायाकल्प हुआ वो आज देश के लिए एक नज़ीर है।

केजरीवाल की झाड़ू से सफाई 

सह प्रभारी ने लोगों से कहा की अब एक मौका राजस्थान की जनता को मिला है इस बार राजस्थान की जनता ने अगर प्रदेश में झाड़ू चला दी तो केजरीवाल की झाड़ू से सिर्फ घर की सफाई नहीं होती बल्कि इससे भ्रष्टाचार का सफाया भी होता है। इसलिए एक मौका केजरीवाल जी को दें।

Read Also:मैं सरकार से पूछना चाहती हूं…

आप का डंका आज पूरे देश में

प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने लोगों को केजरीवाल जी की गारंटियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली और पंजाब में जिस साफ नियत से आप की सरकारों ने काम किया है उसका डंका आज पूरे देश में बज रहा है।

विकास की असली परिभाषा पड़ोसी से पूछें 

पालीवाल ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले के बहुत से लोगों की रिश्तेदारी पड़ोसी राज्य पंजाब में है। विकास की असली परिभाषा क्या होती है वो आप लोग अपने रिश्तेदारों से पूछ सकते हैं। आम आदमी पार्टी लोगों को छलने, धोखा देने या भ्रष्टाचार करने नहीं आई है।

आम आदमी पार्टी का मकसद सिर्फ और सिर्फ लोगों की तरक्की, प्रदेश का विकास और जनता को एक स्वच्छ और सकारात्मक राजनीति से अवगत करवाना है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com