
हॉर्न पैटर्न बदलेगा, शंख-हरमोनियम की आएंगी आवाज
शीघ्र होने जा रहा हॉर्न पैटर्न में बदलाव
हॉर्न से अब तबला, शंख, हारमोनियम की आवाजें, एम्बुलेंस का सायरन भी बदलेगा
विजय श्रीवास्तव
जयपुर। वाहनों के हॉर्न से अब तबला, शंख, हारमोनियम आदि भारतीय वाद्य यंत्रों के सुर निकलेंगे। दुपहिया और चौपहिया वाहनों के तेज आवाज वाले हॉर्न की जगह अब ऐसे भारतीय वाद्य यंत्र वाले हॉर्न पैटर्न को तैयार किया जा रहा है। एंबुलेंस व
अन्य गाडिय़ों के सायरन में भी बदलाव होगा।
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए देश में किए जा रहे हॉर्न पैटर्न में बदलाव की जानकारी दी। गडकरी आज 90 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने राजस्थान आए थे। उन्होंने दौसा जिले के धनावड़ और सोमाडा गांव में एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने रेस्ट एरिया में मॉडल की प्रदर्शनी को देखकर निर्माण कार्यों की समीक्षा की।