वैदिक पंचांग-दर्श अमावस्या और आपका आज!
*~ वैदिक पंचांग ~*
आज वैदिक पंचांग-दर्श अमावस्या में क्या है आपके लिए ?
जानिए वैदिक ज्योतिषी पूनम गौड से आज कैसा रहेगा आपका दिन?
दिनांक – 11 दिसम्बर 2023
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमन्त ॠतु
मास – मार्गशीर्ष
पक्ष – कृष्ण
तिथि – त्रयोदशी सुबह 07:10 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – विशाखा दोपहर 12:14 तक तत्पश्चात अनुराधा
योग – सुकर्मा रात्रि 08:59 तक तत्पश्चात धृति
राहुकाल – 07:30 – 09:00 तक
सर्वार्थसिद्धि योग – 12:14 से 07:04 (12 दिसम्बर)
सूर्योदय – 07:03
सूर्यास्त – 17:25
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – 11 दिसम्बर मासिक शिवरात्रि
12 दिसम्बर दर्श अमावस्या
Read Also:राजस्थान हाईकोर्ट एसोसिएशन चुनाव में शर्मा बने अध्यक्ष
💥 विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
ससुराल में तकलीफ़ हो तो
👉सुहागन देवियाँ को अगर ससुराल में बहुत कष्ट है, अपनी शुभ मनोकामनाएं पूरी न होने की पीड़ा है उनके लिए महर्षि अंगीरा के बताये अनुसार मार्गशीर्ष कृष्ण अमावस्या (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक कृष्ण अमावस्या) ( इस 12 दिसम्बर 2023 मंगलवार को ) माँ पार्वती का स्मरण करते हुए उनको मन ही मन प्रणाम करें और विनती करें “हे माँ मैं अपने घर में सुख … शांति … और समृद्धि की वृद्धि हेतु ये व्रत कर रही हूँ “…
सुबह ये संकल्प करें और ११ मंत्र से माँ पार्वती को प्रणाम करें ….*
⭐ ॐ पार्वतये नमः
👉ॐ हेमवत्ये नमः
⭐ ॐ अम्बिकाय नमः
👉ॐ गिरीश वल्लभाय नमः
⭐ ॐ गंभीर नाभ्ये नमः
👉ॐ अपर्नाये नमः
⭐ ॐ महादेव्यै नमः
👉ॐ कंठ गामिन्ये नमः
⭐ ॐ क्षण मुखाये नमः
👉ॐ लोक मोहिन्ये नमः
⭐ ॐ मेनका कुक्षी रत्नाये नमः
Read Also:कांग्रेस सांसद के घर में सैंकड़ों-करोड़ रुपये मिले, पर पूरा INDI Alliance इस भ्रष्टाचार पर मौन है।
👉फिर भगवान गणपतिजी और कार्तिक स्वामी को मन ही मन प्रणाम कर दें। हो सके तो ८ बत्ती वाला दीपक जलाएं और रात भर वो दीपक जलता रहे सुबह भले विसर्जन हो जाए।*
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।