वैदिक पंचांग और आपका आज…दशमी
वैदिक पंचांग
पंचांग (Panchang) ज्योतिषी पूनम गौड़ के अनुसार कैसे शुभ होगा?
जानिए वैदिक पंचांग से पितृपक्ष के तरीके और उपाय (दशमी)
दिनांक – 9 अक्टूबर 2023
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – दशमी 12:36 तक तत्पश्चात एकादशी
नक्षत्र – अश्लेषा 05:45 (10 अक्टूबर) तक तत्पश्चात मघा
योग – सिद्ध 06:51 तक तत्पश्चात साध्य
राहुकाल – 07:30 – 09:00 बजे तक
Read also:राजस्थान पर्यटन दुनिया में सातवें पायदान पर, ..पंख…
दिन की शुरुआत
(दशमी) सूर्योदय – 06:18
सूर्यास्त – 17:58
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – एकादशी श्राद्ध 9 अक्टूबर सोमवार
एकादशी व्रत 10 अक्टूबर मंगलवार
द्वादशी श्रद्धा 11 अक्टूबर बुधवार, सन्यासियों का श्राद्ध
त्रयोदशी श्राद्ध 12 अक्टूबर गुरुवार
चतुर्दशी श्राद्ध 13 अक्टूबर शुक्रवार, अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों का श्राद्ध
सर्वपितृ अमावस्या 14 अक्टूबर शनिवार, सर्व पितृ अमावस्या
Read also:इजरायल-हमास में जंग, 550 से अधिक की मौत
क्या करें, क्या न करें (दशमी)
💥 विशेष:- दशमी को स्त्री सहवास तथा तिल का तेल खाना व लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
👉अभी पितृ पक्ष चल रहा है। अपने घर के लोग जो गुजर गये हैं। उनकी आत्मा को शांति देने के लिए इतना जरूर करें कि अब सर्व पितृ अमावस्या आयेगी, (14 अक्टूबर 2023 शनिवार को ) उस दिन गीता का 7 अध्याय पाठ करें, सूर्य भगवान के सामने जल और अन्न ले जाकर प्रार्थना करें कि: “हे सूर्यदेव, यमराज आपके पुत्र हैं, हमारे घर के जो भी गुजर गये उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, आज के गीता के पाठ का पुण्य उनके लिए दीजिये” पितृ गण राजी होंगे, घर में अच्छी संतान जन्म लेगी यह सर्व पितृ अमावस्या के दिन जरूर करें।
हल्का भोजन करने से शरीर में स्थूलता कम होती है, मन भी सूक्ष्म होता है। सूक्ष्म मन प्रसन्नता का द्योतक है।
भृकुटी में तिलक करने से ज्ञानशक्ति का विकास होता है।
Read also:500 पर्यटक मित्रों की नियुक्ति के मायने…!
15 अक्टूबर से नवरात्र स्थापना
👉15 अक्टूबर से नवरात्री प्रारम्भ हो रहे हैं। समय बहुत कम रह गया है और तैयारी बहुत अधिक करनी है तो मैं आपको रोज नवरात्रि की थोड़ी थोड़ी तैयारी करवाऊंगी।
👉समय से घर पर पंचमेवा ला कर रखें। मां के श्रृंगार का सामान भी 14 अक्टूबर को पूजा के उपरांत ला सकते ला सकते हैं।
👉घर की सफाई शुरू कर दें क्योंकि नवरात्रि के अगले दिन ही दशहरा है और फिर त्योहार शुरू हो जाएंगे।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।