
वागड़-मेवाड़ की जुगत, पीएम मोदी आज उदयपुर में
PM मोदी करेंगे उदयपुर में आज चुनावी जनसभा, क्या हैं सियासी समीकरण?
वागड़ मेवाड़ की 28 विधानसभा सीटों के लिए करेंगे चुनावी जनसभा
प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा में पुलिस चाक चौबंद
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजस्थान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज शाम 4 बजे उदयपुर के बलीचा स्थित कृषि मंडी में भाजपा के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।
यह भी पढ़ें :94 नामांकन पत्र वापस…!
इन विधानसभा सीटों पर भाजपा के लिए जीत का मंत्र फूंकेंगे मोदी
राजस्थान के मेवाड़-वागड़ क्षेत्र में भाजपा की स्थिति और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी राजस्थान आ रहे हैं। आज उदयपुर की इस जनसभा से पीएम मोदी मेवाड़-वागड़ की 28 विधानसभा सीटों पर को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। इन 28 सीटों में उदयपुर की 8, डूंगरपुर की 4, प्रतापगढ़ की 2, बांसवाड़ा की 5, राजसमंद की 4 और चित्तौड़गढ़ की 5 विधानसभा सीटें हैं जो सीधे तौर पर आदिवासी बेल्ट है।
मोदी की सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित राजस्थान भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। साथ ही गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी मोदी की सभा में शामिल होने उदयपुर पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि नितिन पटेल राजस्थान भाजपा के चुनाव से प्रभारी है।
यह भी पढ़ें : पहली स्क्रूटनिंग में 396 नामांकन खारिज
यहीं से निकलता है जीत का रास्ता
ऐसी माना जाता है कि मेवाड़ की 28 में से सबसे ज्यादा सीटें जिस भी पार्टी के पास होती हैं राजस्थान में सरकार उसी दल की बनती है। शायद यही कारण है कि भाजपा का पूरा फोकस इन्हीं सीटों पर है। हालांकि भाजपा का अभी 15 सीटों पर कब्जा है और कांग्रेस के पास केवल 10 सीटें ही हैं वहीं अन्य दलों के पास 3 विधानसभा सीटों पर राज कर रहे हैं। भाजपा के गुलाब चंद कटारिया वर्षों से उदयपुर सीट जीतते आ रहे हैं। लेकिन इस बार गुलाबचंद कटारिया को राज्यपाल बना देने के चलते यहां भाजपा ने दूसरे प्रत्याशी को मौका दिया है।
यह भी पढ़ें :हलफनामें में गहलोत की संपत्ति का बड़ा खुलासा…!
पीएम की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
मोदी की जनसभा के लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। वहीं भाजपा नेताओं ने भी आज की जनसभा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। 9 नवम्बर शाम चार बजे पीएम मोदी यहां भाजपा के पक्ष में बड़ी जनसभा करेंगे और यहां के वोटों को भाजपा के पक्ष में बदलने का मंत्र फूंकेंगे। जानकार सूत्रों की मानें तो मोदी की इस जनसभा में उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों से कार्यकर्ता शामिल होंगे।
