
भाजपा के बहकावे में ना आएं-भारद्वाज
सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में साध्वी अनादि सरस्वती ने किया विशाल रोड शो
जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज के समर्थन में विशाल रोड शो सिंधी समाज की बड़ी नेता साध्वी अनादि सरस्वती ने शनिवार को किया। इस दौरान सिंधी समाज सहित विधानसभा के हजारों लोग शामिल हुए। रोड शो एसएफएस चौराहा स्थित शनि मंदिर से शुरू हुआ, जो वार्ड 82 स्थित झूलेलाल मंदिर पर समाप्त हुआ।
करीब तीन घंटे से ज्यादा चले रोड शो का जगह-जगह व्यापारियों, सिंधी समाज और आमजन ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान साध्वी अनादि सरस्वती ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म की पहचान गाय, गीता, गायत्री और गोविंद से है। कुछ लोग सिर्फ इनके लिए काम करने के बड़े-बड़े वादे ही करते हैं, लेकिन करते कुछ भी नहीं है।
इन लोगों की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। ये चुनाव आते ही धर्म के नाम पर लोगों के नाम पर ठगकर सत्ता हासिल करने का प्रयास करते हैं। वहीं राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कहने में नहीं करने में विश्वास किया। वहीं सांगानेर में पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने हारकर भी जनहित के कार्य किए। उन्होंने खासतौर से सिंधी समाज से आह्वान किया कि वे एक पार्टी की पिछलग्गू ना बनें, जो उन्हें सम्मान दे, जो उनके लिए हर परिस्थिति में खड़ा रहे, इस बार उसे यानी पुष्पेन्द्र भारद्वाज को वोट दें।
Read Also:छत्तीसगढ़ में चुनाव सम्पन्न, नक्सली हमले में जवान शहीद
सिंधी समाज ने दिया भारद्वाज को समर्थन

विशाल रोड शो में सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता नाथूराम गुनवानी भी सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान इन चुनावों में पुष्पेन्द्र भारद्वाज को समर्थन का ऐलान किया।
पिछली बार भी सिंधी समाज के साथ ऐसा ही किया गया था। बार-बार ऐसा होने से सिंधी समाज की भावनाएं पूरी तरह आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि मानसरोवर स्थित पार्क में करंट की चपेट में आकर मासूम गौरव केसवानी की मौत हो गई थी, तब भी भाजपा के बड़े नेता काम नहीं आए थे। नगर निगम सहित सभी बड़े नेताओं ने इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति ही की।
उस समय पुष्पेंद्र भारद्वाज ने पीड़ित मां की न केवल ढाई लाख रुपए देकर आर्थिक मदद की बल्कि अभी तक उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कृत्यों को देखकर सिंधी समाज ने इस बार कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को दिल खोलकर समर्थन दिया है।
Read Also:कांग्रेस की लूट-नीति की वजह से ही राजस्थान में पेट्रोल इतना महंगा
भाजपा ने सिंधी समाज का हमेशा किया शोषण
वहीं इस दौरान पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि सिंधी समाज को भाजपा का परंपरागत वोट माना जाता है, इसके बाद भी भाजपा ने हमेशा सिंधी समाज का सिर्फ राजनीतिक शोषण ही किया है। इसके चलते सांगानेर का सिंधी समाज इस बार भाजपा से जबरदस्त नाराज है। इन चुनावों में मुझे समर्थन देने के लिए उनका दिल से आभार। मैं विश्वास दिलाता हूं कि विधायक बनने के बाद सभी समाजों के लिए कार्य करूंगा। किसी को भी कोई परेशानी नहीं आएगी।
