
दूसरी खबर की खबर पर मुहर…भजनलाल बने मुख्यमंत्री
सांगानेर से विधायक भजनलाल बने राजस्थान के बने मुख्यमंत्री
राजस्थान को मिला मुख्यमंत्री
नौ दिनों से चल रही रस्साकसी हुई समाप्त
राजनाथ सिंह दिल्ली से लेकर आए मुख्यमंत्री का नाम
भाजपा मुख्यालय में विधायक दल की बैठक में नाम का ऐलान
दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को बनाया गया राजस्थान का उपमुख्यमंत्री
वासुदेव देवनानी होंगे राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष
विजय श्रीवास्तव।

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल
जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री ने नाम की घोषणा हो गई है। भजन लाल को बनाया गया राजस्थान का मुख्यमंत्री। दूसरी खबर ने कल शाम ही बता दिया था कि भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और आज वसुंधरा राजे के प्रस्ताव के बाद भजनलाल शर्मा के नाम पर सर्वसम्मति से बनी सीएम बनाए जाने पर सहमति।
3 दिसम्बर को परिणम आने के बाद से ही भाजपा में मुख्यमंत्री को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन आज वो समय आ गया जब भाजपा ने अपने मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के फैसले में पीएम बेबस..!, क्यों…?
राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान से पहले होटल ललित में पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडे भी मौजूद रहीं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पर्यवेक्षकों से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें:मेहनत-विश्वास ने दिलाई भजनलाल शर्मा को सांगानेर में जीत
इसके बाद तीनों भाजपा मुख्यालय पहुंचे और फोटो सेशन के साथ ही विधायक दल की बैठक हुई और राजस्थान के विधायक दल के नेता का नाम घोषित किया गया।