बालोतरा को मिली नगर विकास न्यास की सौगात, बजट घोषणाओं की अनुपालना

बालोतरा को मिली नगर विकास न्यास की सौगात, बजट घोषणाओं की अनुपालना

बजट घोषणा की अनुपालना में शहरी विकास विभाग ने जारी किये अधिसूचना
– नगरीय विकास न्यास के लिए 22 पदों के सृजन की भी मिली मंजूरी
बालोतरा के रहवासियों ने जताया मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार

जयपुर(dusrikhabar.com)। राजस्थान के चहूंमुखी विकास को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं नगरीय विकास विभाग के मंत्री झाबर सिंह खर्रा के मार्गदर्शन में विभाग निरंतर कार्यरत है। बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में बालोतरा को नगर विकास न्यास बनाया गया है।

प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास विभाग वैभव गालरिया ने बताया कि नगर विकास न्यास बनने के बाद नवगठित बालोतरा जिले में विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का यह फैसला विकसित बालोतरा के साथ-साथ विकसित राजस्थान का सपना साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

साथ ही,  गालरिया ने बताया कि नवगठित बालोतरा नगरीय विकास न्यास के लिए राज्य सरकार ने 22 नए पदों के सृजन की मंजूरी प्रदान की है। जिसमें एक सचिव नगर विकास न्यास, एक भूमि अवाप्ति अधिकारी, एक अधिशाषी अभियंता, एक सहायक लेखाधिकारी, दो कनिष्ठ अभियंता, दो कनिष्ठ लेखाकार, एक उप नगर नियोजक, एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी, दो वरिष्ठ सहायक, दो कनिष्ठ सहायक, एक आशुलिपि, एक सूचना सहायक एवं 6 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद शामिल है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com