पेपर लीक प्रकरण में SIT गठित, सीएम के आदेश पर डीजीपी का एक्शन…!

पेपर लीक प्रकरण में SIT गठित, सीएम के आदेश पर डीजीपी का एक्शन…!

पेपरलीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी का होगा गठन
संगठित अपराध रोकने के लिए बनेगी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स
मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने महानिदेशक पुलिस को दिए गठन के आदेश
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में होगा गठन

जयपुर। राजस्थान में गत पांच वर्षों में पेपरलीक मामलों की त्वरित जांच एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) का गठन होगा।

यह भी पढ़ें:योगेश श्रीवास्तव बने CM के OSD

मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद दिए निर्देशों पर गृह विभाग ने महानिदेशक पुलिस को आदेश जारी किए है। इस टीम के गठन से हर मामलों की गहनता से जांच होगी, जिससे भविष्य में ऐसे मामलों की रोकथाम हो सकेगी।

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री भजनलाल के पिता अस्पताल में भर्ती

बनेगी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स

प्रदेश में संगठित अपराधों को रोकने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई जाएगी। इस फोर्स का गठन अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में होगा। यह प्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने और भविष्य में संगठित अपराधों की रोकथाम करने के लिए कार्य करेगी। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com