बेस्ट डोमेस्टिक डेस्टिनेशन स्टेट अवॉर्ड राजस्थान को

बेस्ट डोमेस्टिक डेस्टिनेशन स्टेट अवॉर्ड राजस्थान को

दिल्ली में आयोजित एक समारोह में संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच ने ग्रहण किया अवॉर्ड

ट्रेवल प्लस लीजर की ओर से इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड-2023 सेरेमनी का आयोजन

 

जयपुर। नई दिल्ली में सोमवार को ट्रेवल प्लस लीजर की ओर से इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड -2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान को बेस्ट डोमेस्टिक डेस्टिनेशन स्टेट अवार्ड से नवाजा गया। प्रदेश पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच ने यह अवॉर्ड ग्रहण किया। 

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पहला बड़ा फैसला…!

गौरतलब है कि इंडियाज़ बेस्ट अवार्ड्स, ट्रैवल+लीज़र इंडिया और दक्षिण एशिया की ओर से प्रदान किया जाता है। रीडर्स व ट्रेवलर्स की वोटिंग के आधार पर यह अवॉर्ड दिए जाते हैं।

इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड(आईबीए) का यह 12 वां संस्करण आईटीसी मौर्या में आयोजित इस अवॉर्ड समारोह में बेस्ट डोमेस्टिक डेस्टिनेशन स्टेट अवार्ड मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ  रश्मि शर्मा ने कहा कि यह अवॉर्ड प्रदेश पर्यटन की लोकप्रियता को और बढ़ावा देने में सहायक होगा। राजस्थान में पर्यटकों को पर्यटन के सभी आयाम देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:कांस्टेबल भर्ती-2023 की फिटनेस जांच 27 दिसंबर को

इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थान को आठ और श्रेणियों में अवॉर्ड दिए गए हैं।

ये आठ श्रेणियां निम्न हैं:-

1 बेस्ट लेजर होटल- हयात रीजेंसी, जयपुर

2 बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन होटल – होटल फेयर मॉउन्ट, जयपुर

3 बेस्ट फैमिली होटल- होटल ट्रायडेंट, उदयपुर

4 बेस्ट लग्जरी होटल इन इंडिया- होटल राफेल, उदयपुर

5 बेस्ट लग्जरी होटल्स एडिटर्स च्वाइस- होटल ओबेराय उदयविलास, उदयपुर

6 बेस्ट न्यू होटल व रिसोर्ट (डोमेस्टिक होटल्स) -एकाया, उदयपुर

7 बेस्ट सस्टेनेबल होटल व रिसोर्ट – सिक्थ सैंस फोर्ट बरवाड़ा

8 हिडन जैम ऑफ द ईयर( एडिटर्स फाइन्ड)- द अनंता, उदयपुर

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com