पंजाब नेशनल बैंक की वॉकाथॉन व साइकिल रैली में उमड़े युवा

पंजाब नेशनल बैंक की वॉकाथॉन व साइकिल रैली में उमड़े युवा

सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य में वॉकाथॉन व साइकिल रैली

मुख्य अतिथित सांसद मंजू शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को किया रवाना

अंचल प्रबंधक, जयपुर – आर. के. बाजपेई,  उप अंचल प्रबंधक, जयपुर- एसएस सिंह ने की अध्यक्षता

अंचल कार्यालय जयपुर व मण्डल कार्यालय जयपुर-अजमेर की ओर से हुआ आयोजन

अधिकारियों ने बताया कर्मचारियों को सतर्कता जागरुकता का मतलब और उसकी जरूरत के बारे में

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक की ओर से Walkathon एवं Cycling Rally का आयोजन किया गया। जयपुर शहर सासंद मंजू शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि साइकिल रैली को फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

 

पीएनबी साइकिल हैकाथॉन सांसद मंजू शर्मा का स्वागत करते अंचल प्रबंधक आरके बाजपेई और अन्य अधिकारी।

पंजाब नेशनल बैंक के अंचल कार्यालय जयपुर और मण्डल कार्यालय जयपुर-अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 27अक्टूबर को पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल जयपुर पर वॉकाथॉन और साइकिल रैली में सैकड़ों युवाओं सहित बैंक के सभी कर्मचािरियों ने भाग लिया। 

read also: LPG से Credit Card तक… 1 नवंबर से ये 6 बड़े बदलाव, हर घर हर जेब पर होगा असर!

साइकिल रैली को फीता काटकर रवाना करते हुए सांसद मंजू शर्मा।

इन अधिकारियों ने भी लिया साइकिल रैली-वॉकाथॉन में भाग 

पीएनबी  28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयेाजन कर रहा है। रविवार को आयोजित इस आयोजन कि अध्यक्षता आर के बाजपेई, अंचल प्रबंधक जयपुर, एस एस सिंह, उप अंचल प्रबंधक जयपुर ने की। 

read also: धनतेरस पर दीपदान और पूजा की विधि: खरीदारी और निवेश के लिए रहेंगे 2 मुहूर्त, तीन गुना फायदा देने वाला योग भी रहेगा

इनके अलावा अभिनंदन कुमार सोगानी, उप महाप्रबंधक ZAO जयपुर, पीआर खींची, उप महाप्रबंधक LCB जयपुर एवं धर्मेंद्र कुमार, मंडल प्रमुख, जयपुर-अजमेर तथा बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित जयपुर की विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों के लगभग 200 से अधिक स्टाफ सदस्यों ने वॉकाथॉन और साइकिल रैली में भाग लिया। 

read also: पिनाका, ब्रह्मोस, आकाश! दुनिया भारत से मांग रही जंग का साजो-सामान, लिस्ट में अमेरिका भी शामिल पिनाका, ब्रह्मोस, आकाश! दुनिया भारत से मांग रही जंग का साजो-सामान, लिस्ट में अमेरिका भी शामिल

बताए जागरुकता सप्ताह के मायने

जयपुर अंचल प्रबंधक, आरके बाजपेई, एस एस सिंह, उप अंचल प्रबंधक जयपुर और अभिनंदन कुमार सोगानी, उप महाप्रबंधक ZAO जयपुर ने मौजूद लोगों को सतर्कता जागरुकता के मायने और इसकी आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया। धर्मेंद्र कुमार, मंडल प्रमुख, जयपुर-अजमेर के द्वारा वहाँ उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। अंत में सभी सदस्यों के अल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com