
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों को कर्नल राज्यवर्धन ने दी बधाई
निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकारिता का योगदान ही लोकतंत्र की शक्ति का आधार
जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले, जनसरोकार की पत्रकारिता के पैरोकार और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सशक्त प्रहरी के रूप मे कार्यरत समस्त सम्माननीय पत्रकार साथियों को “विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस” की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
Read Also:राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) परीक्षा कार्यक्रम जारी!
मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में मीडिया का योगदान सराहनीय
राज्यवर्धन ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में हम सभी विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की ओर अग्रसर हैं। इस दिशा में समस्त पत्रकार साथियों का सहयोग और योगदान सराहनीय है।आपका निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकारिता का योगदान ही लोकतंत्र की शक्ति का आधार है।
Read Also:ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार-13 वां संस्करण बेहद अनूठा और यादगार होगा
प्रेस की स्वतंत्रता ही संवैधानिक अधिकार एवं मानवाधिकारों को सुनिश्चित करने का बड़ा आधार है। आप सभी निर्भीक होकर निरंतर देश की सेवा करते रहें, यही कामना है।