₹35000 में कोख का सौदा: उदयपुर में IVF सेंटर पर भ्रूण जांच का भंडाफोड़…!

₹35000 में कोख का सौदा: उदयपुर में IVF सेंटर पर भ्रूण जांच का भंडाफोड़…!

उदयपुर के IVF सेंटर में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, डॉक्टर-दलाल गिरफ्तार

पहले पैसे, फिर नतीजा—डिकॉय ऑपरेशन में उजागर हुआ बेटा बताने का खेल

पीसीपीएनडीटी टीम की सख्त कार्रवाई, अमर आशीष हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर सील

एनएचएम की चेतावनी—लिंग चयन के खिलाफ अभियान और तेज होगा

विजय श्रीवास्तव,

उदयपुर, dusrikhabar.com। उदयपुर में भ्रूण लिंग जांच के अवैध धंधे का स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया है। IVF सेंटर में ₹35 हजार लेकर गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग बताने के मामले में डॉक्टर और महिला दलाल को गिरफ्तार किया गया है। पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिकॉय ऑपरेशन कर यह कार्रवाई की, जिससे जिले में अवैध लिंग चयन के नेटवर्क में हड़कंप मच गया।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 9 जनवरी, शुक्रवार, 2026

₹35 हजार में भ्रूण लिंग जांच, 30 हजार लेकर बताया ‘बेटा’

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने गुरुवार को उदयपुर स्थित अमर आशीष हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में कार्रवाई की। यहां सेंटर संचालिका डॉ. नीना सक्सेना और महिला दलाल पूजा सागर भ्रूण लिंग जांच के लिए ₹35 हजार वसूल रही थीं। डिकॉय गर्भवती महिला को सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टर ने स्पष्ट कहा—“पहले पैसे दो, फिर नतीजा बताऊंगी।” इसके बाद ₹30 हजार लेने पर डॉक्टर ने गर्भ में बेटा होने की बात कही और भ्रूण को स्वस्थ बताया।

read also:जयपुर में सजेगा पीढ़ियों का कला संगम, 9 से एटेलियर्स हब प्रदर्शनी

दलाल के जरिए अल्ट्रासाउंड सेंटर तक पहुंच, फिर टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के एमडी डॉ. अमित यादव के निर्देशन में कार्रवाई की गई। एएसपी डॉ. हेमंत जाखड़ ने बताया कि सूचना मिली थी कि उदयपुर जिले में दलाल गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड सेंटर्स में ले जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण करवाती हैं। टीम ने रेकी के बाद मूलतः उत्तर प्रदेश निवासी और हाल उदयपुर रह रही दलाल पूजा सागर से संपर्क किया। डिकॉय गर्भवती को पहले धरा डायग्नोस्टिक सेंटर ले जाया गया, फिर वापस टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर पहुंचाया गया, जहां पैसे लेकर लिंग बताया गया।

read also:राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन में प्रदेश पुलिस पर क्यों नाराज हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा?

उदयपुर में IVF सेंटर पर संचालिका डॉ. नीना सक्सेना और महिला दलाल पूजा सागर भ्रूण लिंग जांच करते गिरफ्तार

इशारे पर दबिश, डॉक्टर-दलाल हिरासत में, दस्तावेज सील

डिकॉय महिला के इशारे पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूजा सागर और सेंटर संचालिका डॉ. नीना सक्सेना (60) को हिरासत में ले लिया। सेंटर से आवश्यक दस्तावेज सील किए गए हैं और अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की जांच पीबीआई थाना पुलिस कर रही है। कार्रवाई की खबर फैलते ही अवैध भ्रूण लिंग निर्धारण से जुड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

read also:गिट्स उदयपुर बना नवाचार का राष्ट्रीय केंद्र, IDE बूटकैंप 2026 से बदलेगी स्कूल शिक्षा की दिशा

लिंग चयन के खिलाफ सख्त रुख—कार्रवाई जारी रहेगी

वरिष्ठ आईएएस एवं एनएचएम एमडी डॉ. अमित यादव ने स्पष्ट किया कि लिंग चयन जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा। पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

read also:जालोर CMHO का घोटाला,प्रेग्नेंसी-बीपी टेस्ट किट 3 गुना महंगे खरीदे: चहेती फर्म को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार को 50 लाख रुपए का नुकसान

———–

#UdaipurNews, #IVFCenter, #PCPNDTAct, #SexDetermination, #HealthDepartment, #DecoyOperation, #DoctorArrested, #StopSexSelection, Fetal sex determination, IVF centre Udaipur, PCPNDT Act, decoy operation, sex selection, doctor arrested, female broker, Amar Ashish Hospital, test tube baby centre

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com