
राहुल ने पीएम मोदी की रावण से क्यों की तुलना…?
रावण के अहंकार ने सोने की लंका में लगाई आग
बीजेपी का राहुल गांधी पर किया जमकर पलटवार
दिल्ली। आज लोकसभा की कार्यवाही कल 9 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दिनभर आरोप प्रत्यारोप ओर हंगामे से भरा रहा। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की थी। दिनभर अविश्वास प्रस्ताव पर पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने अपने विचार व्यक्त किए। 10 अगस्त तक चलने वाली बहस में पीएम नरेंद्र मोदी विपक्ष के सीधे निशाने पर हैं, तो बीजेपी भी राहुल गांधी पर जमकर पलटवार कर रही है।
तीन दिन तक चलने वाले इस ‘सियासी मैच’ के पहले दिन बीजेपी ने अपनी रणनीति से विपक्ष को हैरान परेशान किया। कांग्रेस संसद में जिन राहुल गांधी को न बोलने देने की शिकायत का अंबार लगा रही थी आज बिल्कुल उसका उल्टा हुआ। बीजेपी सांसद ही राहुल गांधी के भाषण की मांग करते नजर आए। जब राहुल नहीं बोले तो हंगामा भी हुआ और कुछ देर बहस भी थमी।
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में पार्टियां अपना पर्सनल स्कोर भी सेटल करतीं नजर आईं। डिंपल जहां योगी को घेरती दिखीं, वहीं शिंदे और उद्धव गुट के सांसद मणिपुर से ज्यादा महाराष्ट्र पर बहस करते रहे। पीएम मोदी इस बहस के अंतिम दिन 10 अगस्त को अपना वकतव्य देंगे। राहुल गांधी भी 10 अगस्त को ही विपक्ष की तरफ से मोर्चा संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: निलंबित मेयर मुनेश गुर्जर की हाईकोर्ट में चुनौती
संसद के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन की बहस राहुल गांधी से शुरू हुई। राहुल गांधी ने भाषण की शुरुआत स्पीकर को सांसदी बहाल करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया, हमारे प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए, क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है। भाजपा ने आज पूरे देश पर केरोसिन फेंक दिया है। मणिपुर पर फेंका, वहां आग लगा दी, हरियाणा पर छिड़का, वो भी जल रहा है। पूरे देश को जलाने में लगे हैं! ये भारत मां के रखवाले नहीं, भारत मां के हत्यारे हैं!
रावण से पीएम की तुलना
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर मणिपुर प्रकरण पर नहीं बोलने को लेकर आरोपों की झड़ी लगा दी। साथ ही मोदी की तुलना रावण से करते हुए बोले रावण भी दो ही लोगाें की सुनता था मेघनाथ और कुंभकरण की वहीं पीएम भी दो लोगों की ही सुनते हैं अमित शाह और अडाणी की। राहुल गांधी ने सदन में कहा रावण की लंका में हनुमानजी ने आग नहीं लगाई थी बल्कि खुद रावण के अहंकार ने उसकी सोने की लंका को जला डाला।
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री ने दी विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं
संसद में राहुल गांधी के भाषण के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पुरजोर जवाब दिया। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बतायाकि आप इंडिया नहीं हैं। आपकी पीठ पर, आपके आसन पर जिस प्रकार का आक्रामक बर्ताव आज देखा गया, उसका खंडन करती हूं। भाजपा ने भारत माँ की हत्या की है मैं इस बात का पुरजोर विरोध करती हूँ।