
बलात्कार के मामलों पर मौन प्रियंका क्यों रहीं मौन…?
लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका प्रदेश आईं,मौन साधे चली गईं: दीया कुमारी
गहलोत के राज में दंगाईयो को मुख्यमंत्री आवास में दी जाती है दावत
चित्तौड़गढ़। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर सोमवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में आज महिलाओं के भीतर असुरक्षा की भावना पैदा हुई है। मै खुद महिला हूं और मुझे राजस्थान में डर लगता है। राजस्थान में महिला अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं देखते हुए रात तो बहुत दूर की बात है, दिन में भी बाहर निकलने से डर लगता है।
राजस्थान का नागरिक कहते हुए आती है शर्म
दीया कुमारी ने कहा कि मुझे अपने आप को राजस्थान का नागरिक कहते हुए बहुत शर्म आती है। प्रदेश की जनता ने भी सोच लिया है कि अब परिवर्तन लाना है। कांग्रेस गठबंधन सनातन धर्म को लेकर किस तरह की बातें करता है यह भी हम सब जानते हैं। वो लोग सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे है।
यह भी पढ़ें:राजस्थान में कांग्रेस की हवा बंद…!
अन्नपूर्णा योजना के नाम पर बांटे जा रहे फूड पैकेट हानिकारक
रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि मुझ पर हत्या और राष्ट्रद्रोह का गलत आरोप लगाकर विधानसभा से निलंबित करवाया गया है। सरकारी खजाने को खाली कर करोड़ों का भ्रष्टाचार कर रही है सरकार, केंद्र से आ रहे राशन को 8 महीने से बंद करवाकर मुफ्त अन्नपूर्णा किट बांटने का ड्रामा कर रही है।
यह भी पढ़ें:प्रियंका गांधी पर सीपी जोशी का सीधा हमला…!
ये लोग भी रहे मौजूद
प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़,यात्रा जिला संयोजक रघु शर्मा, जिला मीडिया संयोजक सुधीर जैन, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, यात्रा जिला सह संयोजक पारस जैन ,सह जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ,विधानसभा संयोजक रणजीत सिंह भाटी, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बद्रीलाल जाट, भाजयुमो पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह,भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।