
भागवत क्यों बोले, नई पीढ़ी संस्कार भूल रही, सीएम भी मिले संघ प्रमुख से..
अलवर में संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा संदेश
भागवत बोले- नई पीढ़ी संस्कार भूल रही है, देश में अच्छे बुरे के जिम्मेदार हिंदू
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ सामाजिक मुद्दों पर चर्चा
अलवर, (dusrikhabar.com)। रविवार को अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आरएसएस का एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर भागवत ने कहा कि देश में जो भी कुछ अच्छा होता है तो हिंदू समाज की कीर्ति बढ़ती है। कुछ गड़बड़ होता है तो हिंदू समाज पर आता है, क्योंकि वही इस देश के कर्ताधर्ता हैं। लेकिन आज की युवा पीढ़ी संस्कार भूल रही है, इसलिए जो भी अच्छा या बुरा हो रहा उसका जिम्मेदार हिंदू ही है।
एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान भागवत ने हिंदू धर्म की परिभाषा भी बताई, उन्होंने कहा कि जिसे हम हिंदू धर्म कहते हैं, यह वास्तव में मानव धर्म है। विश्व धर्म है और ये ही सबके कल्याण की कामना लेकर चलता है। संघ प्रमुख ने पारिवारिक संस्कारों को लेकर भी चिंता जताई और युवाओं को लेकर कहा कि देश में परिवार के संस्कारों को खतरा है। मीडिया के गलत उपयोग से नई पीढ़ी बहुत तेजी से अपने संस्कार भूल रही है जो कि हिंदुओं के लिए चिंता का विषय है।
संघ के अगले वर्ष हो रहे 100साल पूरे
आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों पांच दिवसीय अपने अलवर दौरे पर हैं। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगले वर्ष संघ की स्थापना के 100 साल पूरे हो रहे हैं। संघ की अपनी एक अलग कार्य प्रणाली है जो लंबे समय से चली आ रही है। हम जो भी कार्य करतेे हैं उसके पीछे क्या विचार है यह हमें भली प्रकार से समझकर ही कार्य करना चाहिए। हमें इस बात पर भी विचारना चाहिए कि हमें देश को समर्थ करना है, हमने प्रार्थना में ही कहा है कि यह हिंदू राष्ट्र है और हिंदू समाज इसके लिए हर तरह से जवाबदेह है।
संघ प्रमुख भागवत की अलवर में प्रमुख बातें
उन्होंने अपने भाषण में कुछ खास बातों पर जोर डाला उनमें से उनके कार्यकर्ताओं को भाषण की पांच प्रमुख बातों में पहली बात ये है कि हिंदू का मतलब विश्व का सबसे उदार मानव, दूसरी बात उन्होंने कही कि हमारे समाज को छूआछूत को लेकर अपनी सोच और समझ बदलने की आवश्यकता है, तीसरा उन्होंने कहा कि संघ की विचारधारा लोगों के भले के लिए है ये अब विरोधी लोग भी संघ को मानने लगे हैं। चाैथी बात उन्होंने अपने भाषण में ये कही कि समाज पर मीडिया का प्रभाव अधिक है इसलिए देश की युवा पीढ़ी अपने संस्कार भूलती जा रही है और पांचवीं अहम बात करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि हम विदेशी सामान को खरीदना बंद करें जब तक बहुत जरूरी न हो विदेशी वस्तुएं या अन्य सामान नहीं खरीदें।
सीएम भजनलाल शर्मा ने भी की संघ प्रमुख से मुलाकात
आज रविवार 16 सितम्बर को अलवर में संघ प्रमुख से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मुलाकात की। आपको बता दें कि भजनलाल शर्मा खुद आरएसएस के एक सच्चे सिपाही हैं और इसी नाते वे संघ प्रमुख से मिलने अलवर में आरएसएस के ऑफिस केशव कृपा पहुंचे। दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक चर्चा हुई, सूत्रों की मानें तो इस चर्चा में भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर मोहनभागवत से चर्चा की।