सीएम गहलोत ने किसे बताया फासिस्टी?

सीएम गहलोत ने किसे बताया फासिस्टी?

जनता सब समझ गई है, वही माई-बाप: गहलोत

कांग्रेस को फिर रिपीट करने के मूड में है जनता:गहलोत

न्यायपालिका और सरकारी एजेंसियां भाजपा सरकार के दबाव में

 

टोंक। Ashok gehlot-Priyanka Gandhi: अशोक गहलोत और प्रियंका गांधी ने रविवार को टोंक जिले के निवाई में इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पूरे प्रदेश की ओर से प्रियंका गांधी का स्वागत करता हूं।

इस मौके पर सीएम गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के नाम से लाई गई इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) के तहत आज पूरे प्रदेश में 400 ग्रामीण इंदिरा रसोईयों का शुभारंभ किया गया है।

25 सितम्बर तक इनकी संख्या बढ़ाकर 1000 कर दी जाएगी। प्रदेश सरकार बजट घोषणाओं का त्वरित क्रियान्वयन कर आमजन को राहत दे रही है। प्रदेश सरकार की योजनाओं को आधार बनाकर अन्य राज्यों में नीति-निर्माण  का कार्य किया जा रहा है।

जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। किसानों के लिए अलग बजट, ओपीएस, राइट टू हैल्थ, राइट टू मिनीमम इनकम गारंटी, 1 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे निर्णयों की पूरे देश में सराहना एवं अनुसरण हो रहा है। शिक्षा  और स्वास्थ्य सहित विभिन्न मापदंडों पर राजस्थान आज देश में प्रथम स्थान पर है।

निष्पक्ष रूप से कार्य करे केन्द्रीय जांच एजेन्सियां

जिस तरह का माहौल देश में बना है वो खतरनाक है, लोकतंत्र खतरे में है और संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। ऐसे माहौल में हम काम कर रहे हैं, सीएम गहलोत ने भाजपा को बताया फासिस्टी। बोले उन लोगों का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है, उनको नौ साल हो गए, जो वादे किए थे तमाम वादे झूठे साबित हुए।

हर व्यक्ति चिंतित है क्योंकि न्यायपालिका दबाव में है, ED, IT, ACB, CBI का आज दुरुपयोग हो रहा है। गहलोत ने पीएम मोदी पर भी साधा निशाना कहा- पीएम मोदीजी कहते हैं भोपाल में NCP ने 80हजार करोड़ का करप्शन किया है और दो दिन बाद ही अजित पवार को सरकार में शामिल कर लिया गया।

राजस्थान का अनुसरण कर रहे अन्य राज्य

सीएम गहलोत ने प्रदेश की जनता से कहा कि राजस्थानवासी सचेत हैं, हमारी योजनाएं लगातार आ रही हैं। मेरी सरकार ने किसानों, मजदूरों, दलितों और आदिवासी सभी की जरूरतें पूरी की हैं, हमारी सरकार ने लोगों से सुझाव मांगने का टारगेट 1 लाख रखा था, लेकिन प्रदेशभर के 50 लाख लोगों ने मिशन 2030 के लिए अपने सुझाव हमें भेजे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने भी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि जिन योजनाओं में राजस्थान नम्बर वन हैं उनका अनुसरण अन्य राज्य और भाजपा भी कर रही है।

गहलोत ने कहा कि जनता माई बाप होती है, आप जिसे तय करोगे सरकार भी उसी की ही बनेगी। मुझे लगता है कि इस बार जनता का मूड बन गया है, कांग्रेस सरकार को जनता फिर रिपीट करेगी। गहलोत ने कहा मेरी जिद है ERCP मैं बनाकर रहूंगा जिसमें टोंक जिला भी शामिल है, उसे भी इसका बड़ा फायदा होगा। वहीं मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी लंबे समय बाद आज सचिन पायलट का नाम अपने संबोधन में लिया।  

गांधी परिवार का देश के लिए समर्पण एक मिसाल

गहलोत ने गांधी परिवार के लिए कहा कि पिछले 30 साल से गांधी परिवार का कोई सदस्य न पीएम, न केंद्रीय मंत्री, न ही मुख्यमंत्री बना ये ही इस परिवार का समर्पण है। अगर जनता में उनके प्रति समर्पण और आदर की स्थिति बनी हुई है तो मोदी सरकार को इसमें तकलीफ क्यों है? क्यों प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह बार बार गांधी परिवार का नाम लेते हैं, उनमें डर बना हुआ है गांधी परिवार का। जिस परिवार ने अपना सब कुछ देश पर न्योछावर कर दिया है उस परिवार पर भाजपा बार बार अंगुली क्यों उठाती है?

निवाई में हुई जनसभा के मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, लालचंद कटारिया, डॉ. महेश जोशी, रमेश चंद मीणा, भजनलाल जाटव, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत, शाले मोहम्मद, राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा मौजूद रहे। इनके अलावा पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती, विधायक बाबूलाल नागर, रफीक खान, हरीश मीणा, इंद्रा मीणा ने भी आयोजन में शिरकत की। साथ ही अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अभय कुमार, शासन सचिव ग्रामीण विकास मंजू राजपाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी और भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com