आज क्या है आपके भाग्य में, जानिए वैदिक पंचाग से…!

 वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग (Vedic panchang) और आपका भाग्यांक (Lucky Number) (destiny)

जानिए ज्योतिष (Jyotish)पूनम गौड से आज कैसा रहेगा आपका दिन?

दिनांक – 8 मई 2024
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तरायन
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – वैशाख
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अमावस्या प्रातः 08:51 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – भरणी दोपहर 01:33 तक तत्पश्चात कृत्तिका
योग – सौभाग्य सायं 05:41 तक तत्पश्चात शोभन
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 05:35
सूर्यास्त – 19:01
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – वैशाखअमावस्या

💥 विशेष – अमावस्या को तिल का तेल खाना व लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

Read Also:ICSE 10TH 12TH का RESULT जारी

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 –

नए लोगों के बीच में काम करने का मौका मिलेगा। आपके काम से आपके साथी प्रभावित होंगें जिसकी वजह से आपके काम मे सुदृढ़ता आयेगी।

भाग्यांक 2 –

अपने धन, संसाधानों, और सम्पर्कों का सही तरीके से प्रयोग करें। सारा दिन अच्छा बीतेगा।

भाग्यांक 3 –

योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए आपने एक श्रेष्ठ योजना बनाई है। अगर ज़िंदगी मे बहुत आगे जाना हो तो सोच भी बड़ी रखनी होगी।

Read Also:राजस्थान के इन RAS और RSS अधिकारियों का जन्मदिन आज

भाग्यांक 4 –

नौकरी अगर बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं, इससे धन लाभ के साथ साथ प्रोमोशन भी होती दिख रही है।

भाग्यांक 5 –

अपने सहकर्मियों के साथ रिश्ते मजबूत होंगें। इस समय दुश्मन आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगें।

भाग्यांक 6 –

आज कुढ़ पर विश्वास रखें और भावनाओं पर कंट्रोल। प्रोमोशन या आफिस में कुछ अच्छा होने की वजह से मन प्रफुल्लित रहेगा।

Read Also:युवती से गैंगरेप कर हत्या का प्रयास, अंगुलियां-अंगूठा काटा…

भाग्यांक 7 –

आज का दिन खुद के बारे में सोचने का है। आप इस बात पर भी विचार करेंगें की आत्मनिर्भर कैसे बना जाए। मेहनत से आफिस में आईं कठिनाइयां दूर होंगीं।

भाग्यांक 8 –

चिंता चिता समान होती है, इससे दूर रहने की कोशिश करें। कोई भी नया काम न शुरू करें। आत्मविश्वास बनाये रखें।

भाग्यांक 9 –

कहीं भी जीतने के लिए अपने आस पास के लोगों से सम्बन्ध असीसीजे होने ही चाहिये। रुके काम बनेंगें और आपको आगे के लिए सोचने का समय भी मिलेगा।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com