
अब क्या होगा सिद्धू के राजनीतिक करियर का ?
विजय श्रीवास्तव,
अब क्या होगा सिद्धू के राजनीतिक करियर का ?
भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा था सिद्धू ने, आप पार्टी की तारीफ में भी सिद्धू ने पढ़े थे कसीदे, लेकिन अब सिद्धू न घर के रहे, न घाट के !, तो क्या देश की सबसे बड़ी दोनों पार्टियों से हो गया सिद्धू का मोहभंग?, तो फिर अब क्या करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू ?, कांग्रेस आलाकमान को इस्तीफा भेज और अपने ट्वीट से फंसे सिद्धू, आलाकमान नहीं अब सिद्धू को मनाने के मूड में, तो क्या सिद्धू के पास अब दूसरी पार्टी बनाने के अलावा नहीं कोई रास्ता ?, शायद नहीं, अभी भी सिद्धू के लिए खुद से पार्टी की तरफ मुड़ जाने का रास्ता बाकी, वैसे कैप्टन की नाराजगी के बाद कांग्रेस के पास वैसे भी नहीं कोई बड़ा-चर्चित चेहरा, पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह फिलहाल कांग्रेस की लगा सकते नैया पार, वहीं सिद्धू के वापस कांग्रेस में आने से भी बच सकती डूबती नैया, तो क्या कांग्रेस कर रही है अमरिंदर या सिद्धू के लिए कोई अंदरूनी प्रयास ?, पार्टी की साख और पंजाब में सत्ता बचाए रखने के लिए प्रयास ?, बहरहाल दोनों में किसी का कांग्रेस के साथ खड़े रहना जरूरी, सिर्फ चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर कांग्रेस नहीं जीत सकती विधानसभा चुनाव

