क्या होगी अरविन्द केजरीवाल की गारंटी!

क्या होगी अरविन्द केजरीवाल की गारंटी!

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान जी 4 सितंबर को जयपुर में

शिक्षा, चिकित्सा, बिजली,पानी और रोजगार जैसे मुद्दे पर बात करना चाहती है जनता

जयपुर। अपने-अपने मुद्दों और चुनावी घोषणा पत्र को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से लगातार सभी जगह रैलियाँ और जगह-जगह जनता को साबित करने में लगे हुए हैं।  इसी श्रंखला में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने आगामी 4 सितंबर को होने वाले टाउन हॉल कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी।

अरविंद केजरीवाल प्रदेश की जनता को गांरटियां देंगे

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राजस्थान में टाउन हॉल कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं। जयपुर के प्रतापनगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम ( रावत पब्लिक स्कूल) में प्रदेश की जनता को गारंटियां देंगे।

यह भी पढ़ें:परिवर्तन यात्रा का शोर मचा रही भाजपा दीवार बनकर खड़ी आप !

जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करना ही आम आदमी पार्टी की पहचान है

नवीन पालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। एक बात तो तय है कि अरविंद केजरीवाल की गारंटियों के बाद प्रदेश का सियासी माहौल गरमा जाएगा क्योंकि देश के साथ-साथ राजस्थान की जनता भी चाहती है कि राजस्थान में भी कोई ऐसी पार्टी सरकार बनाए जो जाति-धर्म से ऊपर उठकर शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी,बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महिला अपराध, किसानों जैसे मुद्दों पर बात करके उनका हल निकाले, न कि इन मुद्दों को राजनीति में उलझाकर अपनी सियासी रोटियां सेंके।

अगर राजस्थान की जनता ने एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दिया तो राजस्थान में आप विकास के नए आयाम गढ़ कर दिखाएगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com