
क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 21 सितम्बर, रविवार, 2025…
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)
दिनांक – 21 सितंबर 2025
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अमावस्या रहेगी रात्रि 01:23 तक तत्प्श्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी रहेगा प्रातः 09:32 तक तत्प्श्चात उत्तराफाल्गुनी
योग – शुभ योग रहेगा रात्रि 07:53 तक तत्प्श्चात शुक्ल
राहुकाल – 16:30 – 18:00
सूर्योदय – 06:09
सूर्यास्त – 18:19
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – सर्वपितृ अमावस्या, दर्श अमावस्या, आश्विन अमावस्या
read also:“गीतांजली हॉस्पिटल, जयपुर का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स-एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नया कीर्तिमान…!
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– आज आपको कार्यस्थल पर सीनियर और अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। कोई नया अवसर या प्रमोशन का योग बन रहा है। पिता और परिवार का मार्गदर्शन आपके काम आएगा। थकान और आंखों पर ध्यान दें। आपकी शख्सियत आज सबको इंस्पायर करेगी।
भाग्यांक 2
– आज सहयोगियों और पार्टनर से मदद मिलेगी। भावनाओं को बैलेंस करें। जीवनसाथी से भावनात्मक जुड़ाव गहरा होगा। नींद और जल का संतुलन बनाएँ। आपका भावुक और सॉफ्ट अंदाज़ आज पब्लिक को छू जाएगा।
भाग्यांक 3
– आज आपका दिन है। शिक्षा, अध्यापन और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। संतान और बुज़ुर्गों से शुभ समाचार मिलेगा। पाचन और लीवर पर ध्यान रखें। आपकी सलाह और ज्ञान आज सबको मार्गदर्शन देंगे।
भाग्यांक 4
– डिजिटल और टेक्नोलॉजी क्षेत्र से आज आपको लाभ हो सकता है। कार्यस्थल पर अचानक नए अवसर मिलेंगे। घर में रिश्तों के मतभेद खत्म होंगे। गैस्ट्रिक और ब्लड प्रेशर से बचें। आपकी क्रिएटिव सोच आज चर्चा में रहेगी।
भाग्यांक 5
– आज मीडिया, पब्लिसिटी और बिज़नेस के लिए उत्तम दिन रहेगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। भाई-बहनों और दोस्तों का साथ मिलेगा। गले और श्वसन का ध्यान रखें। आपकी बातचीत और शब्द आज पब्लिक को आकर्षित करेंगे।
भाग्यांक 6
– आज आर्ट, फैशन और म्यूज़िक इंडस्ट्री में बड़ी उपलब्धि मिलेगी। प्रेम संबंध और दांपत्य जीवन मधुर रहेंगे। शुगर और स्किन पर ध्यान दें। आज आपकी ग्लैमरस इमेज सबको प्रभावित करेगी।
भाग्यांक 7
– शोध, एनालिसिस और राइटिंग से जुड़े लोगों को आज सफलता मिलेगी। रिश्तों में गहराई रहेगी, लेकिन अकेलेपन का अहसास हो सकता है। नींद और थकान पर ध्यान दें। आपकी रहस्यमयी पर्सनालिटी आज सबको आकर्षित करेगी।
भाग्यांक 8
– आज मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी रहेगी। न्याय और वित्त से जुड़े मामलों में प्रगति होगी। समाज और परिवार में आपकी इज्ज़त बढ़ेगी। हड्डियों और पैरों पर ध्यान दें। आज आपकी गंभीरता और कर्मठता सबको प्रभावित करेगी।
भाग्यांक 9
– ऊर्जा और साहस से आज कठिन कार्य पूरे होंगे। प्रतियोगिता में विजय हाथ लगेगी। गुस्से और अधीरता से बचें। चोट और ब्लड प्रेशर से सावधान रहें। आपकी पावरफुल इमेज आज मंच या स्क्रीन पर सबको आकर्षित करेगी।
ज्योतिषीय परामर्श : यदि आप अपनी जन्मकुंडली और ग्रह स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह के लिए WhatsApp करें 8826026945