
जलदाय विभाग ने जारी किए 18हजार नए पेयजल कनेक्शन: जलदाय मंत्री
विगत तीन माह में 18 हजार से अधिक नवीन जल कनेक्शन किए जारी
पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना एवं डिग्गी मालपुरा रोड़ से टोंक रोड़ के मध्य मिले कनेक्शन
जलदाय मंत्री के अथक प्रयासों से लोगों को मिली बड़ी राहत
जयपुर, (dusrikhabar.com)। पृथ्वीराजनगर पेयजल परियोजना एवं डिग्गी मालपुरा रोड़ से टोंक रोड़ के मध्य क्षेत्र के निवासियों को अगस्त माह तक 6 हजार 686 एवं अक्टूबर माह तक 11 हजार 455 नवीन पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाकर बड़ी राहत प्रदान की है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के अथक प्रयासों से जलदाय विभाग की ओर से लोगों को बड़ी राहत मिली है। इस क्षेत्र के निवासियों को जल्द से जल्द लाभान्वित करने के लिए विशेष कैम्प आयोजित कर पेयजल कनेक्शन नियमित रूप से जारी किए जा रहे है।
read also: दीपावली पर RHB की हर कॉलोनी हो रोशन: आयुक्त, रश्मि शर्मा के सख्त निर्देश
पृथ्वीराज नगर परियोजना में 10 हजार 414 नवीन जल कनेक्शन
जलदाय मंत्री ने बताया कि पृथ्वीराज नगर परियोजना के अन्तर्गत 01अगस्त तक 9 हजार 598 नवीनजल संबंध आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 4 हजार 501 नवीन पेयजल संबंध विभाग द्वारा जारी कर दिएगए हैं। इनमें से 1 हजार 143 नवीन जलसंबंध आवेदक स्तर पर लम्बित हैं। 3 हजार 802 आवेदन अपूर्ण होने की वजह से निरस्त किये गए हैं तथा 152 जल संबंध आवेदन विभागीय स्तर पर लंबित हैं।
read also: जयपुर शहर चारदीवारी में सुबह 5 बजे से पेयजल आपूर्ति…
उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर परियोजना के अन्तर्गत 21 अक्टूबर तक 13 हजार 253 नवीन जल संबंध आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 हजार 913 नवीन पेयजल संबंध विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
इनमें से 2 हजार 217 नवीन जल संबंध आवेदक स्तर पर लम्बित हैं। 2हजार 295 आवेदन अपूर्ण होने की वजह से निरस्त किये गए तथा 2 हजार 719 आवेदन सिस्टम द्वारा निरस्त किये गए। 109 जल संबंध आवेदन विभागीय स्तर पर लंबित है।
read also: काला हिरण, खेजड़ी और ब्लैक इंडियन बस्टर्ड; बिश्नोई समाज में क्यों है ये सब ‘जान से प्यारे’
डिग्गी मालपुरा रोड़ से टोंक रोड़ के मध्य वाले क्षेत्र में 7 हजार 787 नए कनेक्शन
जलदाय मंत्री ने बताया कि डिग्गी मालपुरा रोड़ से टोंक रोड़ के मध्य वाले क्षेत्र में 01 अगस्त तक 10 हजार 105 नवीन जल संबंध आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 2 हजार 185 नवीन पेयजल संबंध जारी किये गये हैं।
read also: राजस्थान की ‘मावा नगरी’, यहां हैं 200 दुकानें: डांगियावास का 70 साल पुराना जायका,
3 हजार 396 नवीन जल संबंध आवेदक स्तर पर लम्बित रहे, 2 हजार 238 आवेदन अपूर्ण होने के कारण निरस्त किये गये तथा 2 हजार286 पेयजल संबंध आवेदन विभागीय स्तर पर लंबित हैं।