
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की सीएम भजनलाल की तारीफ
पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं: जगदीप धनखड़
इलेक्ट्रोपैथी सेमीनार में उपराष्ट्रपति ने की सीएम की तारीफ
जयपुर। राजस्थान दौरे पर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को इलेक्ट्रो होम्योपैथी राष्ट्रीय सेमीनार (National Seminar on Electropathy Method) में मुख्यमंत्री भजनलाल (CM Bhajanlal) की तारीफ करते हुए कहा कि ‘लोकप्रियता का संकेत तो बाद में मिलता है, लेकिन पूत के पांव तो पालने में ही दिख जाते हैं।’
read also: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की भजनलाल की तारीफ
उपराष्ट्रपति ने कहा ‘भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री के बनने से सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, सबको देखने में ही अच्छा लगता है। राजस्थान के अच्छे दिन आ गए हैं।’ उपराष्ट्रपति (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने कहा सीएम भजनलाल के नेतृत्व में राजस्थान देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा।’
read also:इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति में राजस्थान प्रथम राज्य…!
जयपुर में शनिवार को इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद की ओर से राष्ट्रीय इलेक्ट्रोपैथी दिवस के मौके पर इलेक्ट्रोपैथी सेमीनार आयोजित किया गया। इस सेमीनार में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा शामिल हुए। यहां पहुंचने से पहले CM भजनलाल शर्मा ने विशेष विमान से जयपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़ की जयपुर एयरपोर्ट पर अगवानी की।