उदयपुर में रविवार को होगा वाइब्रेंट गुजरात नवरात्रि फेस्टिवल-2025 का आयोजन

उदयपुर में रविवार को होगा वाइब्रेंट गुजरात नवरात्रि फेस्टिवल-2025 का आयोजन

गुजरात और राजस्थान की संस्कृति और परंपरा का होगा शानदार मिलन

हजारों युवा थीम पर आधारित आयोजन में देंगे अपनी प्रस्तुति 

गरबा रास एवं डांडिया फेस्टिवल की मुख्य आकर्षण होंगी सेलिब्रिटी सिंगर पार्थवी गोहिल

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,dusrikhabar.com। उदयपुर स्थित फील्ड़्स क्बब में वाइब्रेंट गुजरात नवरात्रि फेस्टिवल का आयोजन होगा। 14 सितम्बर रविवार को होने वाले इस  एक दिवसीय गरबा एवं डांडिया रास आयोजन में उदयपुर शहर के हजारों लोग शामिल होंगे।

उदयपुर पर्यटन उपनिदेशक, शिखा सक्सेना को बनाया नोडल प्रभारी

Shikha saxena dy. Director, tourism, udaipur

गरबा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पर्यटन विभाग की उप निदेशक सुश्री शिखा सक्सेना को जिला कलेक्टर  की ओर से नोडल प्रभारी नियुक्त किया गया है। आयोजन की नोडल प्रभारी, शिखा सक्सेना ने बताया कि यह आयोजन गुजरात सरकार की ओर से नवरात्रि से पूर्व करवाया जा रहा है जो पूर्व में भी होता रहा है। Vibrant गुजरात नवरात्रि फेस्टिवल 2025 के लिए उदयपुर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फील्ड क्लब उदयपुर में रविवार शाम 7.30 बजे गरभा और डांडिया रास का आयोजन रखा गया है। इस आयोजन की मुख्य आकर्षण सेलिब्रिटी सिंगर पार्थवी गोहिल होंगी। पार्थवी इस दौरान अपने गीतों पर डांडिया और गरबा करने वालों युवाओं के बीच अपनी गीतों की प्रस्तुतियां देंगी। 

6 से 12 सितम्बर तक आयोेजित हुई गरबा-डांडिया की वर्कशॉप 

गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग के ज्वॉइंट एमडी कुलदीप सिंह झाला ने बताया कि इस अवसर पर  गरबा एवं डांडिया रास सहित अन्य डांस परफॉर्मेंस भी होंगी। इस आयोजन के लिए उदयपुर शहर में 6 सितम्बर से 12 सितम्बर तक गरबा-डांडिया की वर्कशॉप लगाई गई थी ताकि फेस्टिवल में लोग गरभा-डांडिया के आयोजन से पूर्व चरणबद्ध तरीके से प्रेक्टिस कर सकें। इस आयोजन का उद्देश्य दोनों प्रदेशों के लोगों के लिए सांस्कृतिक आदान प्रदान है।

गुजरात सरकार की ओर से हो रहे इस आयोजन में यहां आने वाले लोगों के लिए गुजरात की संस्कृति को करीब से जानने का मौका होगा। फेस्टिवल में गुजरात और राजस्थान की आर्ट एंड क्राफ्ट, फूड कोड एवं कल्चरल स्टॉल लगाई जाएंगी। जिसमें दोनों प्रदेशों के खान-पान के साथ साथ सांस्कृतिक विरासत भी नजर आएगी। इसके साथ ही इस मेले में सेल्फी प्वॉइंट और बच्चों के लिए भी कई आकर्षण होंगे। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com