वैदिक पंचांग-भाग्यांक और आपके सितारे…

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग(Vedic panchang), भाग्यांक (Lucky Number)के अनुसार क्या कह रहे आपके सितारे ?

जानिए ज्योतिष (Jyotish)पूनम गौड से आज कैसा रहेगा आपका दिन?

दिनांक – 12 फरवरी 2024
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तरायन
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – तृतीया सायं 05:44 तक तत्पश्चात चतुर्थी
नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद दोपहर 02:56 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद
योग – सिध्द रात्रि 02:37 तक तत्पश्चात साध्य
सर्वार्थसिद्धि योग –
राहुकाल – 07:30 – 09:00 तक
सूर्योदय – 07:02
सूर्यास्त – 18:09
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – कुम्भ सक्रांति
विनायक चतुर्थी

read also:सीधी भर्ती परीक्षा सम्पन्न, तो मुख्यमंत्री ने दी 3552 कनिष्ठ सहायक पदों की सौगात

💥 विशेष – तृतीया को परमल नहीं खाना चाहिए। यह शत्रुओं की वृद्धि कराने वाला होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– अभी घरेलू मामले आपके दिमाग में हो सकते हैं और भाई या माता पिता का स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है। सामाजिक उत्सवों का आनंद, क्लब मेंपार्टी या रेस्टोरेंट का मज़ा लेने के लिए समय निकालें।

read also:राजस्थान टूरिज्म को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन, सजावट का पुरस्कार

भाग्यांक 2

– धन का सदुपयोग करे और फिजूल खर्च से बचे। आपके दिमाग में अपने अस्तित्व को लेकर सवाल उठ सकते है। संबंधों को मजबूत बनाना आज के दिन का केंद्र बिंदु होगा।

भाग्यांक 3

– अपने विचारों से इकठ्ठा कर के कार्य करना आपकी समझदारी को प्रदर्शित करता है। शांतिपूर्ण समय व्यतीत करना भी अच्छा विचार है। चुप रहना एक साधना है जबकि सोच समझ कर बोलना एक कला है।

भाग्यांक 4

– सामाजिक स्थिति में बदलाव अभी क्षितिज पर है। अगर इस समय धन की कमी है तो चिंता न करें क्योंकि आय का कोई नया स्त्रोत आपको इस तनाव से मुक्त करेगा।

read also:राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद में देवनानी बोले युवा ठान ले तो..

भाग्यांक 5

– नए दोस्त बनाएं किंतु पुराने दोस्तों से भी बातचीत करना न छोड़ें। आज किसी समूह में दिन व्यतीत होगा। दूसरों की ज़रूरत को अपनी जरूरतों से आगे रखना चाहिए तभी काम बनेंगे।

भाग्यांक 6

– बदलाव ज़रूरी हैं, इसलिए इसे स्वीकार करें। अभी आराम करें और मार्गदर्शन के लिए सपनों की तलाश करें। हाल ही में हुई कोई हानि चाहे वो आर्थिक हो या किसी खास व्यक्ति की आपको परेशान कर सकती हैं।

भाग्यांक 7

– अकेलेपन का यह दौर अस्थायी हैं जो नए दृष्टिकोण प्रदान करेगा। आज आपके जीवन में असंतोष का भाव आएगा, जिससे आपको लगेगा कि आपका जीवन नियंत्रण से परे हैं। आप ऐसे लोगों के इंतज़ार में हैं जो आपकी प्रतिभा पहचानेंगे।

read also:राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18RPS, 24RAS के तबादले

भाग्यांक 8

– आपका छोटा भाई अचानक आर्थिक या पेशेवर लाभ का जश्न मनाने के लिए आपसे मिल सकता है। लोगों से मिले जुलें और अपने आकर्षण को दूसरों को दिखाएं। नेटवर्किंग के लिए यह अच्छा समय है।

भाग्यांक 9

– किसी प्रियजन को आपके समय और ध्यान की आवश्यकता हो सकती है। आपको मिली हुई नयी आज़ादी से आज आप बेहद उत्साहित रहेंगे। नए विचार और योजनाएं आपके विकास में सहायक है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com