13 अगस्त 2025 का वैदिक पंचांग और आज का अंक ज्योतिष भविष्यफल

13 अगस्त 2025 का वैदिक पंचांग और आज का अंक ज्योतिष भविष्यफल

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

नाग पंचमी विशेष: आज का शुभ मुहूर्त और आपका भाग्यांक भविष्यफल

उत्तर भाद्रपद व रेवती नक्षत्र में होंगे शुभ कार्य

जानें, किस भाग्यांक के लिए रहेगा भाग्यशाली दिन

आज 13 अगस्त 2025, बुधवार को श्रावण मास, कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है और नाग पंचमी व्रत का विशेष पर्व मनाया जा रहा है। उत्तर भाद्रपद नक्षत्र सुबह 10:32 तक और उसके बाद रेवती नक्षत्र रहेगा। धृति योग शाम 04:05 तक, तत्पश्चात शूल योग बनेगा। आज का राहुकाल 12:00 से 13:30 बजे तक रहेगा।

read also:राजस्थान में पहली सैक्स सोर्टेड सीमन लैब का शुभारंभ, पशुपालन में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

दिनांक – 13 अगस्त 2025
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – चतुर्थी रहेगी प्रातः 06:35 तक तत्प्श्चात पंचमी
नक्षत्र – उत्तर भाद्रपद रहेगा प्रातः 10:32 तक तत्प्श्चात रेवती
योग – धृति योग रहेगा सायं 04:05 तक तत्प्श्चात शूल
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 05:49
सूर्यास्त – 19:02
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – नाग पंचमी

read also:कानपुर की चमड़ा इंडस्ट्री पर संकट! अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने से 2000 करोड़ का निर्यात रुका, चीन-PAK को फायदा

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – पारिवारिक खर्च बढ़ेगा। सट्टा, म्युचुअल फंड आदि में नुकसान हो सकता है। आलस्य हावी रहेगा। पारिवारिक कलह हो सकता है। सेहत के प्रति सावधान रहे।

भाग्यांक 2 – विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई की चिंता रहेगी। प्रवेश परीक्षा, प्रतियोगिता आदि में सफलता मिल सकती है। अविवाहित जातकों के विवाह का योग बन रहा है। आज व्यापार में पार्टनरशिप न करें। आगे चलकर परेशानी आ सकती है।

read also:पाकिस्तान ने भारतीय डिप्लोमैट्स के घरों की गैस सप्लाई रोकी: लोकल वेंडर्स को गैस सिलेंडर न देने के निर्देश, मिनरल वाटर और न्यूज पेपर भी बंद किए

भाग्यांक 3 – आज लाभ एवं भाग्योदय का दिन है। पुरानी चल रही परेशानियां कम होंगी। कोर्ट-कचहरी में चल रहे केस आपके पक्ष में हो सकते हैं, आलस्य की वजह से आप काफी समय व्यर्थ में गंवाएंगे।

भाग्यांक 4 – आज आपके भाई किसी बात को लेकर आपका विरोध कर सकते हैं। जमीन-जायदाद में कोई धोखा दे सकता है। खर्चा बढ़ेगा, जिस कारण बचत कम होगी। बेकार अपना समय तर्क-वितर्क में न गंवाएं।

भाग्यांक 5 – नौकरी को लेकर मन में एक तरह की चिंता रहेगी। ध्यान रहे, नकारात्मक विचार आपके आत्मविश्वास को कम करेंगें। बाहर खाने-पीने के कारण सेहत खराब हो सकती है। धन का सही जगह निवेश करने के कारण लाभ होगा।

read also:हेरिटेज निगम पहुंच रवि जैन ने लिए अधिकारियों की क्लास: पट्टा वितरण में हो रही देरी को लेकर जताई नाराजगी, बोले- ऑफलाइन जारी नहीं होंगे पट्टे

भाग्यांक 6 – परिवार में अनबन के कारण मन अशांत रहेगा। आप महसूस कर सकते हैं कि लोग आपका विरोध कर रहे हैं। राजनीति क्षेत्र में कार्यरत लोगों पर किसी प्रकार का लांछन लग सकता है। अपने सहकर्मी से बना कर रखें। घुटनों में दर्द हो सकता है।

भाग्यांक 7 – दुर्घटना घट सकती है। शेयर मार्केट तथा सट्टे बाजार से फिलहाल दूर रहें। आपकी आदतों के कारण शायद लोग आपके विरोधी हो जाएं। व्यापार में निवेश सोच-समझ कर करें। चोट लगने से बचें। प्रियतम के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे।

read also:पूर्व सीएम अशोक गहलोत का पीएसओ और बेटा रिमांड पर: राजकुमार यादव के वकील बोले- डेढ़ साल से एसओजी कर क्या रही है?

भाग्यांक 8 – आज आपका दिन संघर्षमय रहेगा, परन्तु आपका ध्येय रहेगा कि आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें। परिवार का साथ आज नहीं मिलेगा। किसी की सलाह लेकर कार्य करेंगें, तो सफलता मिलेगी।

भाग्यांक 9 – स्वास्थ्य ठीक नहीं होगा। अपने चंचल दिमाग को अपने वश में रखें। वाहन धीरे चलाएं, दुर्घटना की आशंका है। पारिवारिक अशांति दिमाग को परेशान रखेगी। अपने अहंकार को प्रेम संबंधों के बीच न आने दें।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

read also:सुप्रीम कोर्ट ने दिल्लीवालों को दी बड़ी राहत, 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को

“content courtesy Oneworldnews.com”

———- 

13 अगस्त 2025 पंचांग, आज का भाग्यांक, नाग पंचमी 2025, आज का नक्षत्र, आज का योग, आज का राहुकाल, 13 अगस्त 2025 राशिफल, वैदिक पंचांग हिंदी, #13अगस्त2025, #वैदिकपंचांग, #नागपंचमी, #भाग्यांकभविष्यफल, #अंकज्योतिष, #आजकापंचांग, #राहुकाल, #नक्षत्र, #शुभमुहूर्त,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com