वैदिक पंचांग से समझें कैसा हो सकता है आपका आज…?
*~ वैदिक पंचांग ~*
सेलिब्रिटी ज्योतिषी पूनम गौड़ के अनुसार आप का आज का दिन कैसे शुभ होगा?

ज्योतिष पूनम गौड़
दिनांक – 09 सितम्बर 2023
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण
तिथि – दशमी 19:17 तक ततपश्चात एकादशी
नक्षत्र – आर्द्रा 14:25 तक तत्पश्चात पुनर्वसु
योग – व्यतिपात 22:36 तक तत्पश्चात वरियान
राहुकाल – 09:11 से 10:44 बजे तक
सूर्योदय – 06:04
सूर्यास्त – 18:32
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
पंचक – –
व्रत पर्व – 10 सितम्बर अजा एकादशी
12 सितम्बर प्रदोष
13 सितम्बर मासिक शिवरात्रि
14 सितम्बर अमावस्या
यह भी पढ़ें:वोटर स्लिप की जगह वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप-भारत निर्वाचन आयोग
💥 विशेष:- दशमी को स्त्री सहवास तथा तिल का तेल लगाना व खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खण्ड 27.29-38)
👉शनिवार को अपने घर की यात्रा छोड़ कर किसी और स्थान की यात्रा लाभप्रद नहीं होती। शनिवार के दिन यात्रा करना अशुभ माना गया है।
👉दिशा शूल का दोष दूर करने के लिए आज के दिन उड़द या अदरक कहा कर जाएं