
उदयपुर की RAS अफसर तरू सुराणा की डेंगू से मौत
चेन्नई में उपचार के दौरान RAS अफसर ने तोड़ा दम
उदयपुर से एयरलिफ्ट कर ले गए थे तरू को चेन्नई
चेन्नई में 17 दिन इलाज के बाद अस्पताल में शनिवार सुबह हुआ निधन
उदयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान में डेंगू ने पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। उदयपुर की RAS अफसर तरू सुराणा का शनिवार को उपचार के दौरान चेन्नई में निधन हो गया। प्रदेश में डेंगू की चपेट में मरने वालों की संख्या अब 5 हो चुकी है। RAS अफसर तरू सुराणा पांचवीं पेशेंट हैं जिनकी डेंगू से मौत हुई है।
read also: कैसा रहेगा आपका आज का दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्य?
बुखार नहीं हो रहा था कम, लेकिन प्लेट्लेट्स में नहीं आई थी गिरावट
तरू के छोटे भाई के अनुसार उन्हे 6 सितम्बर को तेज बुखार आना शुरु हुआ था तब उनकी उदयपुर के निजी अस्पताल में जांच करवाई गई। जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर चार दिन उनका घर पर ही इलाज चला सुधार नहीं होने पर उन्हें 13 सितम्बर को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। तरू की प्लेटलेट्स कम नहीं हुई थीं लेकिन बुखार में कोई कमी नहीं आ रही थी। उनकी तबीयत जब ज्यादा खराब हुई तो 18 सितम्बर को (सेंकेंड ऑपिनियन जिनसे चल रही थी) चेन्नई के अस्पताल में उन्हें एयरलिफ्ट कर ले जाया गया। जहां 17 दिन बाद शनिवार सुबह उनका उपचार के दौरान निधन हो गया।
read also: जवाहर कला केंद्र में अमृता हाट बाजार का दिया कुमारी ने किया उद्घाटन
उदयपुर में स्टेबल होने पर परिजनों की सलाह पर चेन्नई किया गया शिफ्ट
तरू के छोटे भाई शुभव ने बताया कि उनका शव फ्लाइट से शनिवार को शाम 7 बजे चेन्नई से अहमदाबाद और वहां से एंबुलेंस से उदयपुर लाया जा रहा है। रविवार को उनका अंतिम संस्कार उदयपुर में ही किया जाएगा।