
राजस्थान रोडवेज की दो नई लग्जरी बस सेवा होंगी शुरू
राजस्थान रोडवेज की दो नई लग्जरी बस सेवा होंगी शुरू
जयपुर-माउण्ट मार्ग पर 07 मार्च से एवं जयपुर-गडरारोड मार्ग पर 10 मार्च से शुरुआत
जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की लग्जरी बस सेवा (लो-फेयर) बस सेवा जयपुर-माउण्ट मार्ग पर 07 मार्च से तथा जयपुर गडरारोड मार्ग पर 10.03.2022 से संचालित होंगी।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जयपुर-माउण्ट मार्ग पर लग्जरी बस सेवा संचालित की जायेंगी। इस बस सेवा का लाभ अजमेर, ब्यावर, बर, पाली, साण्डेराव, सिरोही, आबूरोड के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। इसी प्रकार जयपुर-गडरारोड मार्ग संचालित होने वाली बस सेवा का लाभ अजमेर, ब्यावर, जैतारण, बिलाडा, जोधपुर, पचपदरा, बाडमेर के यात्रियों को भी मिलेगा।
वर्मा ने बताया कि जयपुर-माउण्ट मार्ग पर जयपुर से 09.10 बजे रवाना होकर अजमेर 11.15, ब्यावार 12.30, बर 13.00, पाली 14.25, साण्डेराव 15.25, सिरोही 16.30, आबूरोड़ 18.15 तथा माउण्टआबू 19.15 बजे पहुंचेगी।
जयपुर-गडरारोड मार्ग पर जयपुर से 20.50, अजमेर 23.30, ब्यावर 00.50, बिलाडा 03.00, जोधपुर 04.30, पचपदरा 06.30, बाडमेर 08.30 तथा गडरारोड़ 10.00 बजे पहुंचेगी।
जयपुर से माउण्ट आबू का पुरुषों के लिये 920/-रू0 तथा महिलाओं के लिये 660/-रू0 तथा जयपुर से गडरारोड के लिये पुरुषों का 665/-रू तथा महिलाओं का 475/-रू0 किराया निर्धारित किया गया है।