राजस्थान आवासन मंडल के नव-नियुक्त अभियंताओं की दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला 

राजस्थान आवासन मंडल के नव-नियुक्त अभियंताओं की दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला 

आधुनिक भवन निर्माण तकनीकों से सशक्त होगा मंडल – नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री

RIC जयपुर में 100 से अधिक अभियंताओं को मिलेगा व्यावहारिक तकनीकी प्रशिक्षण

BMTPC के तकनीकी सहयोग से हो रहा क्षमता संवर्धन कार्यक्रम

जयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान आवासन मंडल में नव-नियुक्त अभियंताओं को आधुनिक, टिकाऊ एवं व्यावहारिक अभियांत्रिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन 18–19 दिसंबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में 100 से अधिक नव-नियुक्त अभियंता भाग ले रहे हैं।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 19दिसम्बर, शुक्रवार, 2025

कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ गुरुवार प्रातः 10 बजे नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा किया गया। यह कार्यशाला RAJREDCO द्वारा भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के उपक्रम BMTPC के तकनीकी सहयोग से आयोजित की जा रही है।

राजस्थान आवासन मंडल के नव-नियुक्त अभियंताओं की दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला 

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि तेजी से बदलते शहरी परिदृश्य में अभियंताओं की भूमिका केवल भवन निर्माण तक सीमित नहीं रह गई है। आज उन्हें सुरक्षित, टिकाऊ, ऊर्जा-दक्ष एवं किफायती आवास की अवधारणाओं को व्यवहार में उतारना होगा।

read also:रत्न एवं आभूषण के महाकुंभ ‘जयपुर ज्वैलरी शो’ का कल से भव्य आगाज़

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम अभियंताओं को नवीनतम तकनीकों से जोड़ते हुए परियोजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा आवासन मंडल के माध्यम से विभिन्न आय वर्गों के लिए आवास उपलब्ध कराने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष एवं प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास विभाग श्री देवाशीष पृष्ठी तथा आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और इस कार्यशाला को संगठनात्मक क्षमता निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

read also:शिल्पा शेट्टी के घर पर आयकर विभाग का छापा, बैस्टियन रेस्टोरेंट विवाद मामले के बाद बड़ा एक्शन

कार्यशाला के दौरान BMTPC के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक भवन निर्माण सामग्री, नवीन निर्माण तकनीक, लागत प्रभावी समाधान एवं पर्यावरण अनुकूल निर्माण प्रथाओं पर विशेष तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिससे अभियंताओं को राष्ट्रीय स्तर की सर्वोत्तम तकनीकी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

read also:डॉ. राजेंद्र बाबू बने एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु: चार महीने बाद हुई नियुक्ति, वित्तीय अनियमितताओं के चलते अजय कुमार को हटाया था

कार्यक्रम में मंडल के उप सचिव डॉ. अशोक कुमार, मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल, टी.एस. मीणा, प्रतीक श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ एवं नव-नियुक्त अभियंता उपस्थित रहे।

———— 

 #RajasthanHousingBoard, #TechnicalWorkshop, #UrbanDevelopment, #HousingMinister, #RICJaipur, #BMTPC, #RAJREDCO, #EngineerTraining, Rajasthan Housing Board, Technical Workshop, Newly Appointed Engineer, Modern Building Technology, BMTPC, RAJREDCO, Urban Housing Development, Energy Efficient and Sustainable Buildings

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com