सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

सड़क सुरक्षा सप्ताह में युवाओं की भागीदारी आवश्यक, युवा पीढ़ी को यातायात नियमों की पालना के लिए बनाए सजग

जयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष का कार्यभार श्रेया गुहा ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में ग्रहण किया। गुहा ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना में युवाओं की भागीदारी आवश्यक है। विभाग नवाचारों के द्वारा युवाओं को यातायात नियमों के लिए सजग बनाए।

परिवहन भवन में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग एवं राजस्थान रोडवेज के साथ आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों की पालना एवं ओवरलोड़ वाहनों के नियंत्रण के लिए पुलिस के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नए जिलों मे परिवहन कार्यालयों की प्रगति, संबंधित कलेक्टर्स के लिये परिवहन अधिकारियों की मैपींग के भी निर्देश दिए।

Read Also:राजस्थान पुलिस संग मुख्य धारा में ट्रासजेंडर… ऑपरेशन स्माइल

बैठक में परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने विभागीय संरचना, राजस्व अर्जन की स्थिति, नियम-अधिनियम की जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव को दी।

राजस्थान रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने रोडवेज के विभागीय कार्यों, निगम में वर्तमान में बसों की स्थिति एवं 100 दिवसीय कार्ययोजना की जानकारी अध्यक्ष महोदया को दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (सतर्कता) रंजीता गौतम, रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन/यातायात) अनीता मीना, सहित परिवहन एवं रोडवेज के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

Read Also:कांग्रेस में एक और सीडी कांड, पहले मेवाराम अब नेता पुत्र का वीडियो वायरल

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com