13 IPS के ट्रांसफर, किसे, कहां लगाया गया देखिए पूरी खबर

13 IPS के ट्रांसफर, किसे, कहां लगाया गया देखिए पूरी खबर

26 जनवरी के बाद 31जनवरी को एक और IPS तबादला सूची जारी

एसीबी डीजी राजीव शर्मा तो CM सुरक्षा में लगाया गया गौरव श्रीवास्तव को

जयपुर। राजस्थान पुलिस (rajasthan police) बेड़े में फेरबदल लगातार जारी है। बुधवार को एक बार फिर पुलिस (police) विभाग में तबादले (transfar) हुए। इस बार भी पुलिस विभाग में IPS अधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई।

 

सीएम के निर्देश पर IPS के तबादले

मुख्यमंत्री (CM) के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने 13 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की तबादले सूची जारी की। वरिष्ठ IPS अफसर राजीव शर्मा (rajeev sharma) को एसीबी डीजी (ACB DG) और  गौरव श्रीवास्तव (Gourav srivastava) को मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 26 जनवरी को पुलिस विभाग की तबादला सूची आई थी जिसमें 9 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया था।

Read also:पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, 9 IPS का ट्रांसफर

1डीजी,11 आईजी और एक डीआईजी का तबादला

बुधवार को जारी ट्रांसफर लिस्ट में 1 DG रेंक, 11 IG रेंज और 1 DIG रेंज के अधिकारियों के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि काफी समय से एसीबी में डीजी का पद रिक्त चल रहा था, अब महानिदेशक (DG) लॉ एंड ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा को इस पर पद लगाया गया है। इधर IPS गौरव श्रीवास्तव को आईजी, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं सर्तकता के पद पर लगाया गया हैं। IPS विकास कुमार को जोधपुर रेंज आईजी, राहुल प्रकाश को भरतपुर रेंज आईजी और आईपीएस ओमप्रकाश द्वितीय को डीआईजी पाली रेंज के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Read also:राजस्थान पुलिस के ड्रोन शो में 300 ड्रोन का अद्भुत प्रदर्शन

वहीं अंशुमन भोमिया को आईजी एटीएस, प्रसन्न कुमार खमेसरा को आईजी सीआईडी (क्राइम ब्रांच), एचजी राघवेन्द्र सुहासा को आईजी रेलवे, हिंगलाजदान को आईजी पुलिस रूल्स, जय नारायण को आईजी इंटेलिजेंस औऱ आईजी अनिल कुमार टांक को लॉ एंड ऑर्डर पद की नई जिम्मेदारी मिली है।

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com