72 IAS अफसरों के तबादले, क्यों बदले गए ये कलेक्टर

72 IAS अफसरों के तबादले, क्यों बदले गए ये कलेक्टर

72 IAS अफसरों का तबादला, कई कलेक्टर बदले

मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर जारी हुई तबादला सूची

कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात जारी किए तबादला आदेश

 

जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 72 अफसरों की शुक्रवार को तबादला सूची जारी की गई। भाजपा की सरकार बनने के बाद इतने बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला कर सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में कई बड़े बदलाव अभी और होने हैं।

 

read also:मुख्यमंत्री भजनलाल को क्यों करनी पड़ी इंदिरा रसोई की समीक्षा

72 भारतीय सेवा के प्रशासनिक अफसरों का तबादला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर किया गया है। इस संबंध में शुक्रवार 5 जनवरी को कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा ने तबादला सूची जारी की। इस तबादला सूची में कई जिला कलेक्टरों को भी बदला गया है।

जानिए किसे कहां मिली ट्रांसफर पोस्टिंग:-

पहली सूची 

read also:जयपुर में राज्य “कोतवालों” का जमावड़ा, DGP-IG कॉन्फ्रेंस, ये है एजेंडा

दूसरी तबादला सूची 

read also:राजस्थान के DIPR में 21 अफसरों का तबादला

तीसरी तबादला सूची 

read also:सात IAS अफसरों का तबादला

चौथी तबादला सूची 

किसे कहां लगाया गया?

अलवर के कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी का तबादला किया गया। इधर विश्वमोहन शर्मा जिला कलेक्टर केकड़ी से हटाकर आयुक्त मिड डे मिल राजस्थान के पद पर लगाया गया। चिन्मयी गोपाल- झुंझुनूं और शुभम चौधरी को सिरोही के कलेक्टर का पद मिला। सुरेश कुमार ओला को जयपुर संस्कृत शिक्षा विभाग में लगाया गया। सीकर में भी कलेक्टर के पद पर कमर उल जमान चौधरी को लगाया गया। इधर भंवर लाल को राजसंमद का कलेक्टर बनाया गया है। आशीष मोदी को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग का पद दिया गया है।

अंकित कुमार सिंह को डूंगरपुर कलेक्टर, अरुण गर्ग को सलूंबर कलेक्टर, बालमुकुंद असावा- डीडवाना- कुचामान कलेक्टर, नीलाभ सक्सैना करौली और खुशाल यादव सवाई माधोपुर के कलेक्टर बनाए गए हैं। अंजली राजौरिया को प्रतापगढ़ कलेक्टर, इंद्रजीत यादव को बांसवाड़ा कलेक्टर, रविंद्र गौस्वामी कोटा और प्रताप सिंह को जैसलमेर के नए कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन कलेक्टरों की हुई तरक्की, सचिवालय में अहम पद  

बांसवाड़ा कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज के पद पर लगाया गया है। वहीं बालोतरा कलेक्टर राजेंद्र विजय को विशिष्ट शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, बारां कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता को विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग, धौलपुर कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को विभागीय जांच आयुक्त, हनुमानगढ़ कलेक्टर रूक्मणि रियार को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, चूरू कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय जयपुर में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी प्रकार जोधपुर कलेक्टर हिंमाशु गुप्ता को आयुक्त उद्योग विभाग एंव वाणिज्य कॉर्पोरेट सामाजिक, पाली कलेक्टर नमित मेहता को भीलवाड़ा का कलेक्टर बनाया गया है। अललर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी का तबादला कर उन्हें राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गौरव अग्रवाल को मिली जोधपुर कलेक्टर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

हरजीलाल अटल को फलौदी कलेक्टर, आशीष गुप्ता को अलवर कलेक्टर, कानाराम को हनुमानगढ़ कलेक्टर, आलोक रंजन को चित्तौड़गढ़ कलेक्टर, लक्ष्मीनारायण मंत्री को पाली कलेक्टर, कल्पना अग्रवाल को बहरोड़ कलेक्टर, पुष्पा सत्यानी को चूरू कलेक्टर, अजय सिंह राठौड़ को झालावाड़ कलेक्टर, जबकि गौरव अग्रवाल को जोधपुर का कलेक्टर बनाया है। वहीं महावीर प्रसाद मीणा को कोटा कलेक्टर पद से हटाकर एमडी राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com