आज का वैदिक पंचांग और अंक ज्योतिष राशिफल: 21 अगस्त 2025, गुरुवार

आज का वैदिक पंचांग और अंक ज्योतिष राशिफल: 21 अगस्त 2025, गुरुवार

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

आज दिनांक 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) को भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि दोपहर 12:44 तक रहेगी, तत्पश्चात चतुर्दशी प्रारंभ होगी। नक्षत्र की बात करें तो पुष्य नक्षत्र रात्रि 12:08 तक रहेगा, जिसके बाद अश्लेषा नक्षत्र आरंभ होगा।
आज का योग व्यतिपात शाम 06:13 तक रहेगा, उसके बाद वरियान योग रहेगा। राहुकाल दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक रहेगा। आज का दिशा शूल दक्षिण दिशा में रहेगा। व्रत पर्व के रूप में आज मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है।

Read also:इन टाइम टेक प्रमुख IT MNC के पूल कैंपस ड्राइव में गिट्स सहित 19 विद्यार्थियों का चयन

दिनांक – 21 अगस्त 2025
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण
तिथि – त्रयोदशी रहेगी दोपहर 12:44 तक तत्प्श्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – पुष्य रहेगा रात्रि 12:08 तक तत्प्श्चात अश्लेषा
योग – व्यतिपात योग रहेगा सायं 06:13 तक तत्प्श्चात वरियान
राहुकाल – 13:30 – 15:00
सूर्योदय – 05:53
सूर्यास्त – 18:54
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व – मासिक शिवरात्रि

Read also: “भक्ति, मोदक और उत्सव – गणेशजी के जन्मोत्सव में जयपुर हुआ गणेशमय”

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – आपकी नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास लोगों को प्रभावित करेगा। व्यापार में नए फैसले अवश्य लें किन्तु ध्यान रखें कि किसी बड़े निर्णय से पहले बड़ों की सलाह ज़रूर लें।

भाग्यांक 2 – आपकी भावनाएं आज आपके कामकाज को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए खुद पर नियंत्रण रखें। परिवार में किसी रिश्तेदार को आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन उपलब्धियों से भरा रहेगा, जबकि नौकरीपेशा जातकों को काम में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

Read also:12 राज्यों में ‘सूचना भवन’ केंद्र सरकार की ₹480 करोड़ रुपए की बड़ी परियोजना…

भाग्यांक 3 – आज आप रचनात्मकता से कार्य करेंगें। काम में नई ऊर्जा और उत्साह महसूस होगा। हालांकि यात्रा करनी पड़े तो थोड़ी सावधानी ज़रूर बरतें।

भाग्यांक 4 – आज आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। कार्यस्थल पर जरूरत से ज्यादा काम रहेगा, लेकिन आपके प्रयास रंग लाएंगे। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ खुशनुमा पल बिताने का मौका मिलेगा।

भाग्यांक 5 – आज का दिन आपके लिए बदलाव का दिन साबित होगा। अनुभवी लोगों से कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा। खानपान पर ध्यान रखें, वरना सेहत गड़बड़ा सकती है।

Read also:पीएम-सीएम 30 दिन जेल में रहे तो जाएगी कुर्सी…. समझें- लोकसभा में पेश तीन बिलों पर क्यों हो रहा विरोध

भाग्यांक 6 – आज परिवार और काम के बीच संतुलन बनाये रखें। किसी भी फैसले में जल्दबाजी से बचें। आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कोई नई योजना शुरू करने का विचार बना सकते हैं।

भाग्यांक 7 – दिन आत्मचिंतन और आत्मविश्लेषण के लिए उपयुक्त है। परिवार में कोई नई ज़िम्मेदारी आपके कंधों पर आ सकती है। प्रेम संबंधों में पार्टनर का साथ और सहयोग मिलेगा।

Read also:RGHS की व्यवस्था में बड़ा बदलाव: CMHO करेंगे जिलों में योजना की निगरानी; सेक्रेटरी बोले- RGHS और ‘मां योजना’ के नोडल अधिकारी होंगे एक

भाग्यांक 8 – आज आप नए कामों को शुरू करने में व्यस्त रह सकते हैं। साझेदारी में व्यापार की योजना बन सकती है। बड़ों और बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए शुभ रहेगा।

भाग्यांक 9 – आपका दिन उत्साह और नई ऊर्जा से भरपूर रहेगा। कार्यक्षेत्र पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। धार्मिक या आध्यात्मिक यात्रा का भी योग बन रहा है।

 

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

Read also:MP के पूर्व मंत्री चंद्र कुमार भनौत का निधन: कालका विधायिका शक्ति रानी के भाई, भाजपा नेताओं ने जताया शोक

“content courtesy Oneworldnews.com”

————-

आज का पंचांग 21 अगस्त 2025, वैदिक पंचांग आज, मासिक शिवरात्रि 2025, आज का अंक ज्योतिष राशिफल, 21 अगस्त 2025 राशिफल, आज का भाग्यांक फलादेश, 21 अगस्त पंचांग और राशिफल, #आजकापंचांग, #अंकज्योतिष, #राशिफल, #शिवरात्रि, #वैदिकपंचांग2025, #भाग्यांकफलादेश, #Jyotish,

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com