आज का पंचांग व भाग्यांक राशिफल : 17 अगस्त 2025, रविवार

आज का पंचांग व भाग्यांक राशिफल : 17 अगस्त 2025, रविवार

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

आज सिंह संक्रांति का दिन है। सूर्य देव कर्क से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह दिन नए कार्य, दान-पुण्य और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए श्रेष्ठ माना गया है।

17 अगस्त 2025 का दिन विशेष रूप से सिंह संक्रांति और भाग्यांक फलादेश की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। आज का दिन निवेश, नए कार्य और व्यक्तिगत विकास के लिए लाभकारी रहेगा।

read also:जयपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव: गोविंद देवजी का 900 किलो पंचामृत से अभिषेक, गोपीनाथजी ने पहनी 4 लाख की घड़ी

दिनांक – 17 अगस्त 2025
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण
तिथि – नवमी रहेगी सायं 07:24 तक तत्प्श्चात दशमी
नक्षत्र – रोहिणी रहेगा रात्रि 03:17 तक तत्प्श्चात मृगशिरा
योग – व्याघात योग रहेगा रात्रि 01:40 तक तत्प्श्चात हर्षण
राहुकाल – 16:30 – 18:00
सूर्योदय – 05:51
सूर्यास्त – 19:58
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – सिंह सक्रांति

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

read also:जयपुर में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो कार से कुचलकर युवक की हत्या, आरोपी फरार, वीडियो वायरल…

भाग्यांक 1 – निवेश करने के लिए आज का दिन लाभकाती सिद्ध होगा। ऑफिस के काम से किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। आज किसी पुराने काम के पूरे होने की संभावना है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

भाग्यांक 2 – आज साथी संग मेलजोल बढ़ेगा। आपका किसी नए घर, मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। यदि किसी को धन उधार दिया था, तो उसकी प्राप्ति होगी।

भाग्यांक 3 – अपने अधिकारों के बारे में जानें और सोच-समझ कर शब्दों का प्रयोग करें। परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर ध्यान देना होगा। काम को लेकर तनाव बना रहेगा।

read also:वर्ल्ड ट्रेड पार्क में स्वतंत्रता दिवस, ग्रेमी अवॉर्डी पंडित विश्वमोहन भट्ट ने मोहन वीणा पर छेड़ी तान “वैष्णव जन…”

भाग्यांक 4 – आज आपकी निर्णयशक्ति आपको का लाभ दिलाएगी। सफलता चाहतें हैं तो नई तकनीकों का प्रयोग करें। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।

भाग्यांक 5 – आज कोर्ट-कचहरी से जुड़ा मामला हल होगा। निवेश के लिए किसी योजना में धन लगा सकते हैं। क्रोध पर काबू पाना अति आवश्यक होगा, नहीं तो नुकसान की संभावना है। घर में किसी नए सदस्य का आगमन होगा।

read also:नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… देशभर में धूमधाम से मनी कृष्ण जन्माष्टमी, मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

भाग्यांक 6 – आज किसी भी जोखिम भरे कार्य को न करें। यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे धन लाभ होगा। यह समय संगीत, नृत्य और संवाद से जुड़े लोगों के लिए खास रहने वाला है।

भाग्यांक 7 – आज किसी काम को लेकर आप ज्यादा उत्साहित न हो। किसी खास दोस्त से मुलाकात होगी। नौकरी की तालाश कर रहे जातकों को अभी और प्रयास करना होगा। छात्रों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

read also: LIVE उदयपुर में नाव में बैठकर आए भगवान कृष्ण: श्रीनाथ मंदिर में 11 तोपों की सलामी से भगवान का स्वागत, अस्थल महाआरती में भक्तों का सैलाब

भाग्यांक 8 – आपको परीक्षा में मनचाहे परिणाम मिलेंगे। ऑफिस में धन लाभ के अच्छे अवसर हाथ लगेंगें। राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा।

भाग्यांक 9 – सेहत का ख्याल रखें। प्रेमी का साथ मिलने से पुरानी समस्याएं समाप्त होंगीं। कार्यक्षेत्र में कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। करियर बनाने के लिए प्रयास कर रहे लोगों को अवश्य कामयाबी मिलेगी।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

read also:Mumbai Rain Live: मुंबई में बारिश से हाहाकार, रत्नागिरि जिले में ऑरेंज अलर्ट, मखजन बाजार में 3 फीट तक भरा पानी

——– 

आज का पंचांग 17 अगस्त 2025, आज का राशिफल, सिंह संक्रांति 2025, भाग्यांक भविष्यफल, 17 अगस्त का दैनिक राशिफल, 17 अगस्त सिंह संक्रांति महत्व, #आज_का_पंचांग, #राशिफल, #सिंह_संक्रांति, #भाग्यांक, #दैनिक_राशिफल, #17अगस्त2025,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com