
राजस्थान के इन IFS, IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
प्रदेश के इन IFS, IPS, RAS और RSS सेलेब्रिटी का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं।
जयपुर, 5 अप्रेल। भारतीय वन सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) और राजस्थान सचिवालय सेवा (RSS) के इन अफसरों का जन्मदिन आज।
Read also:राजस्थान के इन IPS, RAS और RSS सेलेब्स का जन्मदिन आज
IFS अफसर मिस अनिता का जन्मदिन आज
उप वन सरंक्षक, वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर के पद पर कार्यरत हैं अनिता ।
IPS अफसर भूपेंद्र कुमार दक का जन्मदिन आज
महानिदेशक, जेल, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं भूपेंद्र कुमार दक।
IPS अफसर अशोक कुमार राठौड़ का जन्मदिन आज
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,सतर्कता, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं अशोक कुमार राठौड़।
Read also:EHCC और Fortis से ACB ने जब्त की फाइलें…!
RAS अफसर महावीर खराड़ी का जन्मदिन आज
प्रिंसिपल, एआरटीएस, टोंक के पद पर कार्यरत हैं महावीर खराड़ी।
RAS अफसर डॉ. अनुपमा टेलर का जन्मदिन आज
उप निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग कोटा के पद पर कार्यरत हैं अनुपमा टेलर।
Read also:राजस्थान के इन IFS, IPS,RAS और RSS अफसरों के जन्मदिन आज
RAS अफसर अनिल कुमार सिंघल का जन्मदिन आज
उपखंड अधिकारी, रामगंजमंडी, कोटा के पद पर कार्यरत हैं अनिल कुमार सिंघल।
RAS अफसर सुश्री संजू मीणा का जन्मदिन आज
फिलहाल अवकाश पर हैं संजू मीणा।
RAS अफसर बृजेंद्र मीणा का जन्मदिन आज
सचिव, यूआईटी, सवाईमाधोपुर के पद पर कार्यरत हैं बृजेंद्र मीणा।
Read also:कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिए वैदिक पंचांग से क्या कहते हैं आपके सितारे?
RAS अफसर श्याम सुंदर चेतीवाल का जन्मदिन आज
उपखंड अधिकारी, खानपुर, झालावाड़ के पद पर कार्यरत हैं श्याम सुंदर चेतीवाल।
RSS अफसर वेद प्रकाश महावर का जन्मदिन आज।
RSS अफसर गोविंद नारायण शर्मा का जन्मदिन आज।
Read also:म्हारी घूमर छै नखराळी ऐ मां…, नृत्यों का सिरमौर “घूमर”
मित्र और शुभचिंतक दे रहे सभी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं।