
मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
सेंट्रल जेल से फोन कर दी सीएम को मारने की धमकी
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बढ़ाई गई सुरक्षा
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर। बुधवार शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (bhajanlal sharma) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पूरा पुलिस (police) प्रशासन हरकत में आ गया। जानकार सूत्रों की मानें तो राजस्थान (rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जयपुर सेंट्रल जेल से फोन करके सीएम को जान से मारने की धमकी दी है। सूचना पर पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ और जांच में जुटी पुलिस के हाथ जानकारी लगी की सेंट्रल जेल में पोक्सो एक्ट में बंद एक अपराधी ने फोन कर सीएम को जान से मारने की धमकी दी है।
read also:राजस्थान पुलिस के ड्रोन शो में 300 ड्रोन का अद्भुत प्रदर्शन
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
आनन-फानन में जांच में जुटी पुलिस ने एक बारगी सीएम को धमकी भरे कॉल के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक आमेर थाने में पोक्सो एक्ट में बंद हो चुका है इसी आरोपी ने फोन पर सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) को जान से मारने की धमकी दी है।
read also:सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के पीछे क्या है राज…!
आपको बता दें कि जिस आरोपी ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी है वो जयपुर के सेंट्रल जेल (central jail) में पिछले पांच साल से सजा काट रहा है। पुलिस ने सीएम को जान से मारने की धमकी में तीन आरोपियों मुकेश, राकेश और चेतन को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है।
जेल में कहां से आया फोन
जेल सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद एक धोखाधड़ी के आरोप में बंद अपराधी से फोन लेकर आरोपी ने सीएम को जान से मारने की धमकी वाला फोन किया था।
read also:राजधानी में बढ़ते अपराधिक प्रवृत्ति के लोग
मानसिक रूप से विक्षिप्त है आरोपी
सूत्रों की मानें तो सीएम को धमकी देने वाले आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। आरोपी दुष्कर्म के मामले में जेल में सजा काट रहा है। जिसका मेंटल हॉस्टपिटल से उपचार जारी है।
जेल हेड वार्डन निलंबित
मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी मामले में जेल प्रशासन ने जेल की हेड वार्डन अजय और एक अतिरिक्त वार्डन मनीष को निलंबित कर दिया है|