सचिन पायलट-हरीश चौधरी मुलाकात का सच…!

सचिन पायलट-हरीश चौधरी मुलाकात का सच…!

आपसी लड़ाई में उलझी कांग्रेस तो आंतरिक कलह का खुला मंच बनी भाजपा

आम आदमी पार्टी ने बताया पायलट-चौधरी की मुलाकात को दिखावा

 

जयपुर। @AamAadmiParty के प्रदेश अध्यक्ष @@Naveenpaliwalrj ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस और भाजपा पर आज फिर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टी में अंदरूनी खेल चल रहे हैं। विधानसभा चुनावों के आते ही कांग्रेस आलाकमान एक्टिव तो हो गए हैं लेकिन पार्टी की अंतर्कलह दूर करने में अंतत: कांग्रेस नाकाम ही रहेगी। पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने कभी जनता के लिए लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि वो सिर्फ अपने राजनीतिक अस्तित्व और निजी स्वार्थ की लड़ाई लड़ते हैं, जबकि भाजपा की राजनीति जनता के मुद्दों से अलग जाति और धर्म पर आधारित होती है इसलिए इन दोनों ही दलों को प्रदेश की सियासत से आउट करने का समय आ गया है।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की संपत्ति जब्त…!

 

नवीन पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता हरीश चौधरी और सचिन पायलट की कई अन्य नेताओं से मुलाकातें हुईं, लेकिन इन मुलाकातों का कोई फायदा नहीं होने वाला है। क्योंकि प्रदेश पिछले पांच साल के कार्यकाल में भी कांग्रेस आपसी खींचतान में उलझी रही जिससे कि जनता और प्रदेश को बहुत नुकसान हुआ और विकास के मामले में राजस्थान उम्मीद के मुताबिक तरक्की नहीं कर सका। आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरीश चौधरी भले ही @SachinPilot  को पार्टी के लिए एसेट बता रहे हों, लेकिन @ashokgehlot51 शायद उनको एसेट नहीं समझते क्योंकि अगर सचिन पायलट को एसेट समझा जाता तो पिछली वसुंधरा सरकार के दौरान हुए घोटालों की जांच और कार्रवाई की मांग को मान लेते। जनता समझती है कि कांग्रेस की अनदुरुनी कलह इतनी आसानी से नहीं सुलझने वाली इसलिए अब वो समय बरबाद करने के लिए कांग्रेस को मौका नहीं देने वाली।

 

यह भी पढ़ें: एक साथ इतने जन्मदिन कि आप चौंक जाएंगे 

तो वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए नवीन पालीवाल ने कहा कि प्रदेश की सियासत में गुटबाजी सिर्फ कांग्रेस में ही नहीं, बल्कि बीजेपी में भी है। पालीवाल ने कहा कि बीजेपी में गुटबाजी इस कदर हावी है कि देश के रक्षा मंत्री @rajnathsingh के सामने ही वसुंधरा गुट के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ से मंच पर ही माइक छीन लिया जाता है। तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री @AmitShah की सभा में भी बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के भाषण के बाद सीधे अमित शाह को डायस पर बुलाया तो शाह ने पहले @VasundharaBJP को बोलने के लिए कहा। जिससे भरी सभा में बीजेपी की गुटबाजी फिर से सामने आई। पालीवाल ने कहा कि बीजेपी नेता जितनी शिद्दत से एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं अगर उतनी ही गंभीरता जनता के मुद्दों को लेकर दिखाते तो आज प्रदेश की स्थिति दूसरी होती।

जनता अब समझ चुकी है कि जो सियासी दल अंदरूनी कलह से जूझ रहे हों वो कभी प्रदेश का विकास नहीं कर सकते। जिसको लेकर जनता अब आम आदमी पार्टी की तरफ रुख कर चुकी है और आने वाले समय में राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com