
राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल “खत्म”…!
पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन का बड़ा फैसला
बच्चों की बोर्ड परीक्षा के चलते ली हड़ताल वापस
जयपुर में सचिवालय का करेंगे घेराव
जयपुर। पेट्रोल पंप डीलर्स ने बच्चों के बोर्ड एग्जाम (board exam) को देखते हुए जनहित में बड़ा फैसला लेकर हड़ताल खत्म (Strike is over) करने का ऐलान किया है। 10-11 मार्च की दो दिवसीय हड़ताल को पेट्रोल पंप डीलर्स (Petrol Pump Dealers) ने रविवार देर रात खत्म करने का ऐलान किया। इस ऐलान के साथ ही जयपुर में पेट्रोल पंप संचालकों ने पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल का वितरण शुरू कर दिया है।
read also:
आपको बता दें कि प्रदेश में बच्चों की बोर्ड की परीक्षा में आने जाने में होने वाली परेशानियों को मद्देनजर पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल खत्म कर दी है। अब सोमवार को पेट्रोल पंप डीलर्स अपनी मांगों को लेकर सचिवालय का शांतिपूर्ण तरीके से घेराव कर अपनी मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे।
दो दिवसीय हड़ताल में 10-11 मार्च को बंद रहने थे पेट्रोल पंप
गौरतलब है कि रविवार 10 मार्च को सुबह 6 बजे से ही पेट्रोप पंप बंद रहे। पेट्रोल-डीजल पर VAT (वैल्यू एडेड टैक्स) की दरों में कमी की मांग को लेकर पेट्रोल पंप डीलर्स ने ये हड़ताल की थी और 12 मार्च सुबह 6 बजे तक यह हड़ताल जारी रहनी थी लेकिन मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (rajyavardhan singh rathore) से वार्ता के बाद बच्चों की परीक्षा के मद्देनजर पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल खत्म कर दी है।
read also:
केवल जयपुर में खत्म हुई हड़ताल
आपको यह भी बता दें कि फिलहाल यह हड़ताल केवल जयपुर में खत्म हुई है बाकी पूरे प्रदेश में यह हड़ताल यथावत 12 मार्च तक जारी रहेगी। हालांकि जोधपुर, कोटा, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, जैसलमेर, अलवर, उदयपुर, बाड़मेर समेत 15 जिलों में पेट्रोल पंप डीलर्स इस हड़ताल में शामिल नहीं हुए हैं जिसके चलते इन शहरों में पेट्रोल पंप खुले हैं।