
भारतीय सिनेमा के बेहतरीन लोगों के लिए IIFA 2025 में ग्रीन कार्पेट बिछाया!
विक्रांत मैसी की ‘सेक्टर 36’ आईफा डिजिटल अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (पुरुष) की श्रेणी में नामांकित
भूमि पेडनेकर IIFA 2025 के लिए उत्साहित
जयपुर (Dusrikhabar.कॉम)। गुलाबी नगर के जेईसीसी जगतपुरा में 8 और 9 मार्च को होने वाले IIFA 2025 में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सितारों का जोश और उत्साह दिख रहा है इसके अलावा जयपुराइट्स भी इस कार्यक्रम के लिए उत्साहित हैं। जयपुर में भारतीय सिनेमा की ये प्रमुख हस्तियां होंगी शामिल-रेखा, राकेश रोशन, जावेद अख्तर, डेविड धवन, जैकी श्रॉफ, महिमा चौधरी के साथ आंद्रे टिमिंस, आईफा अवार्ड्स के सह-संस्थापक राजस्थान ने जयपुर में आईफा के ऐतिहासिक रजत जयंती समारोह में भारतीय सिनेमा के बेहतरीन लोगों के लिए हरा कालीन बिछाया!
Read Also: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का विजनरी बजट 2025
ग्रीन कार्पेट
इस भारतीय सिनेमा और वैश्विक कला के प्रतीकात्मक उत्सव के लिए तैयारियां को लेकर आयोजकों का कहना है कि परंपरागत कार्पेट की जगह समारोह में ग्रीन कार्पेट बिछाया जाएगा जो की सस्टैनबिलिटी की दिशा में एक कदम है। ग्रीन कार्पेट की थीम पर्यावरण को ध्यान में रखकर उत्सव में शामिल किया गया है। तो तैयार रहे राजस्थान के दिल में मनाए जाने वाले IIFA 2025 के लिए।
Read Also: Kanwaljit Singh defends Amitabh Bachchan after Naseeruddin Shah calls him a businessman