शेखावाटी फाउंडेशन में होली स्नेह मिलन एवं गणगौर उत्सव की धूमधाम…

शेखावाटी फाउंडेशन में होली स्नेह मिलन एवं गणगौर उत्सव की धूमधाम…

शेखावाटी फाउंडेशन का उद्देश्य इस क्षेत्र की समृद्ध धरोहर को संरक्षित करना

जयपुर (DusriKhabar.com): शेखावाटी, जिसे “राजस्थान का ओपन आर्ट गैलरी” भी कहा जाता है, अपनी भव्य हवेलियों, दीवारों पर बनी अद्भुत पेंटिंग्स, शिल्पकला, लोककथाओं और पारंपरिक उत्सवों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण एवं इसके सांस्कृतिक मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की दिशा में शेखावाटी फाउंडेशन निरंतर प्रयासरत है। शेखावाटी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समर्पित “शेखावाटी फाउंडेशन” द्वारा 31 मार्च को सायं 7 बजे पारिक कॉलेज में होली स्नेह मिलन एवं गणगौर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

Read Also:  दिया कुमारी की नितिन गड़करी से मुलाकात, 1237 करोड़ रुपए के सड़क कार्य की स्वीकृत

समृद्ध धरोहर को संरक्षित करना और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवंत बनाए रखना

इस विशेष अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल ने कहा, “शेखावाटी फाउंडेशन का उद्देश्य इस क्षेत्र की समृद्ध धरोहर को संरक्षित करना और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवंत बनाए रखना है। “संस्था के मुख्य संयोजक पशुपति शर्मा ने कहा, “शेखावाटी फाउंडेशन अपने समाज के लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों को साझा कर सकते हैं।”

Read Also:  कानून-व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने की दिशा में लगातार काम-CM भजनलाल शर्मा

सेवा और समर्पण की भावना से कार्य

राष्ट्रीय महासचिव गजानंद शर्मा ने कहा, “हमारा प्रयास शेखावाटी की धरोहर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का है । फ़ाउंडेशन शेखावाटी क्षेत्र की कला संस्कृति एवं धरोहर को संरक्षित रखने के साथ ही पर्यटन शिक्षा एवं रोज़गार के लिए नये आयाम स्थापित करने के लिए संकल्पबद्ध है स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरीन स्तर पर विकसित करने हेतु कृत संकल्प है शेखावाटी क्षेत्र में अंडरग्राउंड वॉटर की कमी को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण एवं वैकल्पिक कृषि पर अनुसंधान को अहमियत देगा। क्षेत्र में लोगों का पलायन ना हो इस पर गहन स्तर पर कार्य किया जाएगा।”

Read Also: Vicky Kaushal and Laxman Utekar’s blockbuster movie inches closer to its FAREWELL day; nets Rs 90 lakh 

संस्था के संयोजक हरी शर्मा जी ने कहा, “शेखावाटी फाउंडेशन सेवा और समर्पण की भावना से कार्य करते हुए समाज के हित में अपनी सेवाएं प्रदान करता है और आगे भी ऐसे प्रयासों में सक्रिय रहेगा।”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com