
राजस्थान के चटकीले रंग करते हैं आकर्षित: प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव
प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव ने ली विभाग की समीक्षा बैठक
नव नियुक्त आयुक्त IAS रुक्मणि रियार सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद
प्रमुख सचिव बोले: राजस्थान में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं, यहां के चटकीले रंग करते हैं आकर्षित, प्रभावी मार्केटिंग प्रदेश की पर्यटन ब्रांडिंग में अहम : प्रमुख शासन सचिव पर्यटन
जयपुर, (dusrikhabar.com)। प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव ने मंगलवार को पर्यटन विभाग की पहली समीक्षा बैठक में कहा कि राजस्थान में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कई क्षेत्रों में पर्यटन विकास किया जा सकता है। इस हेतु योजना बद्ध कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के चटकीले रंग करते हैं आकर्षित, यहाँ कि शानदार कला संस्कृति और शौर्यपूर्ण इतिहास भी पर्यटकों के लिए आकर्षित करने वाले, प्रभावी मार्केटिंग भी प्रदेश की पर्यटन ब्रांडिंग में बहुत अहम है। यह प्रदेश देश और पूरी दुनिया में अद्वितीय स्थान रखता है।
प्रमुख सचिव ने कहा कि राजस्थान में विपुल पर्यटन आकर्षण स्थल हैं जिनके आवश्यक आधारभूत सुविधाओं के कार्यों के प्रोजेक्ट तैयार किए जाने चाहिए। राज्य में आगन्तुक पर्यटकों के आगमन का डेटा व्यवस्थित रूप से संकलित करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया । उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर अथवा मोबइल ऐप भी विकसित किया जा सकता है।
पर्यटन विभाग की आयुक्त रुक्मणि रियार ने कहा कि पर्यटन को 360 डिग्री बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे यहां ऐसे मेले प्रदर्शनियां आयोजित की जाएं जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नए ब्रांड के रूप में उभरे जिसमें कला प्रदर्शन के साथ ही कला उत्पादों की बिक्री भी बड़े स्तर पर हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारत सरकार की पर्यटन सम्बंधित योजनाओं का तत्परता और नियोजित रूप से क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास के साथ ही राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के पुनरूत्थान को प्राथमिकता दी जाएगी।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त निदेशक पर्यटन आनंद त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक पर्यटन (विकास) राजेश शर्मा, संयुक्त निदेशक मेले त्योहार पुनीता सिंह, संयुक्त निदेशक मार्केटिंग दलीप सिंह, उप निदेशक पर्यटन उपेन्द्र सिंह शेखावत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।