
वेन्यू की नाइट एडिशन में ऐसे फीचर जो चौंका देंगे…!
एडवांस फीचर्स के साथ हुंडई वेन्यू का नाइट एडिशन लॉन्च
एलेक्सा, हिंदी और इंग्लिश में वॉइस कमांड, स्टाइलिश कैबिन
मुम्बई। हुंडई वेन्यू का नाइट एडिशन भारत में लॉन्च किया गया है जिसमें एक नई और आकर्षक ब्लैक एक्सटीरियर थीम प्रस्तुत की गई है। इस एडिशन में कार की बाहरी दिखावट को और भी आकर्षक और स्टाइलिश बनाने के लिए विभिन्न कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं।

हुंडई नाइट इडिशन लॉन्च
यह एडिशन फ्रंट ग्रिल, आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM), शार्क-फिन एंटीना, स्किड प्लेट, और हुंडई मोटर इंडिया के लोगो को ब्लैक शेड में पेश करता है। यह ब्लैक एक्सटीरियर थीम कार को एक विशेष और बोल्ड लुक प्रदान करती है। इसके साथ ही, कार में लार्ज अलॉय व्हील्स और ब्लैक व्हील कवर्स भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:एक सेठ सब देता है, जो चाहिए, कौन है वो…!
आकर्षक डॉर्क ब्लैक थीम
वेन्यू नाइट एडिशन का केबिन भी मोडर्न और स्टाइलिश है। कैबिन में आकर्षक डार्क ब्लैक थीम के साथ ब्रास कलर के छोटे-छोटे एलिमेंट्स हैं। इसके साथ ही, यह डुअल डैश कैमरा और एलेक्सा के साथ होम टू कार (H2C) फीचर के साथ आता है। इससे गाड़ी को हिंदी और इंग्लिश भाषा में वॉइस कमांड के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:भारत का आदित्य एल-1 मिशन सूर्य के लिए तैयार
वेन्यू नाइट एडिशन की बाहरी रूपरेखा में चार मोनोटोन और एक डुअल टोन कलर ऑप्शन दिया है। यहाँ तक कि कई विभिन्न रंग जैसे एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, फियरी रेड और एबिस ब्लैक+फियरी रेड डुअल टोन कलर भी उपलब्ध हैं।
पेट्रोल इंजन दो ऑप्शन के साथ
अब कार के इंजन की बात करें तो, यह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। पहला एक 1.2-लीटर कप्पा नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp की पावर और 114 nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। दूसरा एक 1.0-लीटर GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जिसमें 118 bhp की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क होता है। इसके लिए 6-स्पीड IMT या 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होते हैं।
इस नाइट एडिशन के साथ हुंडई वेन्यू ने एक और स्टाइलिश और आकर्षक ऑप्शन प्रस्तुत किया है जो उसकी डिजाइन और परफॉर्मेंस को और भी उन्नत करता है। इसके साथ ही, उसके इंटीरियर में भी कुछ मोडर्न और प्रगतिशील फीचर्स को शामिल किया गया है जो इसकी उपयोगिता और आकर्षकता को बढ़ाते हैं।