
दुर्लभ बीमारी “एबरनैथी मालफॉर्मेशन” का सफल इलाज
गीताांजली हॉस्पिटल में हुआ “एबरनैथी मालफॉर्मेशन” का सफल इलाज
आंतों का खून लीवर में जाने की बजाय शॉर्ट सर्किट होकर सीधे चला जाता है हृदय में
गीताांजली कार्डियक सेंटर उदयपुर के डॉक्टर रमेश पटेल ने किया ऑपरेशन
उदयपुर, (dusrikhabar.com)। गीताांजली हॉस्पिटल, उदयपुर में मास्टर भावेश, उम्र 13 वर्ष, जो सांस लेने में कठिनाई और अत्यधिक कमजोरी से परेशान थे, का डॉ. रमेश पटेल और उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक इलाज किया गया। गहन जांच के दौरान पता चला कि मास्टर भावेश को दुर्लभ बीमारी “एबरनैथी मालफॉर्मेशन” है।

बीमारी में बढ़ जाता है शरीर में अमोनिया का स्तर
डॉ. रमेश पटेल ने बताया कि इस बीमारी में आंतों का खून लीवर में जाने की बजाय शॉर्ट सर्किट होकर सीधे हृदय में चला जाता है, जिससे शरीर में अमोनिया का स्तर बढ़ जाता है। यह स्थिति लीवर और हृदय दोनों के फेल होने का कारण बन सकती है।
डॉ रमेश पटेल ओर टीम की सफलता
मास्टर भावेश को तत्काल ऑपरेशन के लिए लिया गया। डॉ. रमेश पटेल और उनकी टीम जिसमें डॉ. सीताराम, डॉ. गौरव, डॉ. दिलीप, डॉ. रोहित, और डॉ. महेंद्रु शामिल थे, ने एक घंटे के भीतर पैर की नस के माध्यम से मालफॉर्मेशन को चिन्हित किया और उसे डिवाइस द्वारा बंद कर दिया। ऑपरेशन के तुरंत बाद बच्चे के ऑक्सीजन स्तर (O2) में सुधार हुआ और हृदय की पंपिंग क्षमता भी बेहतर हो गई।
दक्षिण राजस्थान में शायद ऐसा दुर्लभ ऑपरेशन पहली बार
यह दक्षिण राजस्थान में पहली बार है कि इतनी जटिल और दुर्लभ बीमारी का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है। गीताांजली कार्डियक सेंटर ऐसे जटिल उपचार के लिए हमेशा तत्पर रहता है। प्रायः इस तरह के इलाज मेट्रो सिटीज में देखने को मिलता है। मास्टर भावेश एक गरीब परिवार से संबंधित थे, इसलिए मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए गीताांजली हॉस्पिटल ने उनका इलाज नि:शुल्क किया।
उल्लेखनीय है कि गीतांजली हृदय रोग विभाग सभी अत्याधुनिक सुविधाओं और डॉक्टर्स व स्टाफ के साथ मरीजों के इलाज हेतु सदैव तत्पर है। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर पिछले सतत् 17 वर्षों से एक ही छत के नीचे सभी विश्वस्तरीय सेवाएँ दे रहा है।
